New Delhi, 2 अक्टूबर . उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित एक यहूदी धर्म स्थल के बाहर हुए हमले में चार लोग घायल हो गए हैं. अज्ञात शख्स ने चाकू से वार करने के बाद लोगों को गाड़ी से टक्कर मारी. संदिग्ध को Police ने गोली मार दी है.
‘द गार्जियन’ ने ग्रेटर मैनचेस्टर Police (जीएमपी) के एक बयान के हवाले से बताया कि ग्रेटर मैनचेस्टर Police अधिकारियों को सुबह 9.31 बजे क्रम्पसॉल के मिडलटन रोड स्थित प्रार्थना स्थल में एक आम नागरिक ने बुलाया था. बताया कि उसने एक कार को आम लोगों की ओर बढ़ते देखा है और एक व्यक्ति पर चाकू से हमला होते भी देखा है.
बयान में आगे कहा गया, “सुबह 9.34 बजे फायरआर्म्स ऑफिसर्स को तैनात किया गया क्योंकि Police को आम नागरिकों से लगातार रिपोर्ट मिल रही थी कि एक सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला किया गया है. जीएमपी ने सुबह 9.37 बजे ‘प्लेटो’ की घोषणा की.” यह राष्ट्रीय कोडवर्ड है जिसका उपयोग Police और आपातकालीन सेवाओं द्वारा “आतंकवादी हमले” का जवाब देते समय किया जाता है.
Police ने सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना का विवरण पेश किया है. आगे लिखा है, “ग्रेटर मैनचेस्टर Police अधिकारियों ने सुबह 9.38 बजे गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी. पैरामेडिक्स 9.41 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को देख रहे हैं, वर्तमान में चार आम नागरिक इस हमले में घायल हुए हैं.
वहीं, मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने बताया कि क्रम्पसॉल के मिडलटन रोड पर एक “गंभीर घटना” हुई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
यह घटना योम किप्पुर के दिन हुई, जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र दिन है. यहूदी इसे प्रायश्चित का दिन मानते हैं.
कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट (सीएसटी) ने इस घटना को “यहूदी वर्ष के सबसे पवित्र दिन पर एक भयावह हमला” बताया है. यूके में यहूदी-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने वाले इस संगठन ने कहा, “उत्तरी मैनचेस्टर के एक प्रार्थना स्थल में हुई एक गंभीर घटना के बाद सीएसटी Police और स्थानीय यहूदी समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा है. यह यहूदी वर्ष के सबसे पवित्र दिन पर एक भयावह हमला प्रतीत होता है. हम जीएमपी अधिकारियों और प्रार्थना स्थल के सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने घटना से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की.”
–
केआर/
You may also like
कटिहार में बड़ा नाव हादसा, दो मछुआरे लापता
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे` और आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
वृश्चिक राशिफल 3 अक्टूबर: योग देंगे धन लाभ, लेकिन ये सावधानी जरूरी!
स्टालिन को भी आरएसएस के योगदान को समझना चाहिए : केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन
Aries Horoscope Today: 3 अक्टूबर को मेष वालों की सेहत और पैसा, चौंकाने वाली भविष्यवाणी!