Next Story
Newszop

हरियाणा में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी, पूर्व सीएम के पोते का नाम शामिल

Send Push

चंडीगढ़, 12 अगस्त . ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने हरियाणा प्रदेश के जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से मंजूरी दे दी है.

ये नियुक्तियां कांग्रेस के ‘गठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं. इस पहल में एआईसीसी द्वारा प्रत्येक जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने संबंधित जिलों का विस्तृत दौरा किया, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों से मुलाकात की और अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी.

इन रिपोर्टों के बाद, प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ व्यक्तिगत चर्चा की गई और वरिष्ठ नेताओं से भी राय ली गई, जिसके आधार पर नए जिला अध्यक्षों का चयन किया गया.

सूची में कई महत्वपूर्ण और चर्चित नाम शामिल हैं. इनमें सबसे खास नाम है पूर्व Chief Minister स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी, जिन्हें भिवानी ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी का मानना है कि नए और पुराने नेतृत्व के संतुलन से संगठन को और मजबूती मिलेगी.

अंबाला छावनी से पर्विंदर परी, अंबाला सिटी से पवन अग्रवाल, अंबाला ग्रामीण से दुश्यंत चौहान, भिवानी ग्रामीण से अनिरुद्ध चौधरी, भिवानी शहरी से प्रदीप गुलिया, चरखी दादरी से सुशील धनक, फरीदाबाद से बलजीत कौशिक, फतेहाबाद से अरविंद शर्मा, गुरुग्राम ग्रामीण से वर्धन यादव, गुरुग्राम शहरी से पंकज दावर, हिसार ग्रामीण से बृज लाल खोवाल, हिसार शहरी से बजरंग दास गर्ग, झज्जर से संजय यादव, जींद से ऋषि पाल, कैथल से रामचंद्र गुज्जर, करनाल ग्रामीण से राजेश वैद और करनाल शहरी से पराग गाबा का नाम शामिल हैं.

वहीं, कुरुक्षेत्र से मेवा सिंह, महेन्द्रगढ़ से सत्यवीर यादव, मेवात (नूंह) से शाहिदा खान, पलवल से नेत्रपाल अधाना, पंचकूला से संजय चौहान, पानीपत ग्रामीण से रमेश मालिक, रेवाड़ी ग्रामीण से सुभाष चंद चावरी, रेवाड़ी शहरी से प्रवीण चौधरी, रोहतक ग्रामीण से बलवान सिंह रंगा, रोहतक शहरी से कुलदीप सिंह, सिरसा से संतोष बेनीवाल, सोनीपत ग्रामीण से संजीव कुमार दहिया, सोनीपत शहरी से कमल देवाण, यमुनानगर ग्रामीण से नरपाल सिंह और यमुनानगर शहरी से देवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं.

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now