रांची, 2 नवंबर . रांची Police ने दवा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक ट्रक पर लदा 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त किया है. यह कार्रवाई मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली मोड़-39 पर की गई. बरामद कफ सिरप की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे रांची के एसएसपी को उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध कफ सिरप लोड कर रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से किसी अन्य राज्य में सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर Police अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर के निर्देशन में Police उपाधीक्षक (खलारी) राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने टांगरबसली मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया. चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन में सड़ा हुआ चावल लदा है. हालांकि, जब Police ने बोरियों की तलाशी ली तो 134 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखी गई 13,400 बोतल कफ सिरप बरामद हुई.
Police ने मौके से ट्रक चालक जोगेश्वरी ईस्ट (Mumbai ) निवासी वसीम निजाम शेख को गिरफ्तार कर लिया. वह वैध दस्तावेज या ट्रांजिट परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद Police ने ट्रक और पूरी खेप को जब्त कर लिया. रांची Police अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था.
Police का मानना है कि यह एक अंतरराज्यीय दवा तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है. बता दें कि तीन दिन पहले रांची में दवा माफिया द्वारा नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से डिस्पोज करने की कोशिश का मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

225 रुपये का महाबचत प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें वैलेडिटी

Delhi News: दिल्ली में शराब दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, अब इन एरिया में भो खोल सकेंगे ठेका; सरकार ने दी मंजूरी

Health Tips- शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता हैं नुकसानदायक

Hair Fall Problem: क्या मासिक धर्म के दौरान आपके बाल बहुत झड़ते हैं? विशेषज्ञ बता रहे हैं कारण और कारगर उपाय

Health Tips- डार्क चॉकलेट के सेवन से मिलते हैं ये फायदे, जानिए कैसे करना हैं सेवन




