New Delhi, 29 सितंबर . केन्या नौसेना के कमांडर मेजर जनरल पॉल ओउउर ओटीनो, समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक India की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने Monday को साउथ ब्लॉक लॉन्स में मेजर जनरल ओटीनो का स्वागत किया, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक के दौरान समुद्री सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें परिचालन, प्रशिक्षण और जल सर्वेक्षण संबंधी गतिविधियां, बहुपक्षीय अभ्यास अफ्रीका-India प्रमुख समुद्री जुड़ाव (एआईकेईवाईएमई) का आयोजन और भारत-केन्या ‘बहारी’ समुद्री दृष्टिकोण के तहत साझेदारी को मजबूत करना शामिल था. मेजर जनरल ओटीनो ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी.
मेजर जनरल ओटीनो प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुग्राम में भारतीय महासागर क्षेत्र के लिए सूचना संलयन केंद्र (आईएफसी-आईओआर) के साथ-साथ कोच्चि में भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे.
केन्या नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में एक मूल्यवान समुद्री साझेदार है, जिसने बहुपक्षीय अभ्यास एआईकेईवाईएमई, हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस), गोवा समुद्री सम्मेलन और जिबूती आचार संहिता- जेद्दा संशोधन में सक्रिय भागीदारी की है.
मेजर जनरल पॉल ओटीनो की यात्रा भारत-केन्या नौसैनिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए साझा हितों और साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करती है.
इस सतत साझेदारी को रेखांकित करते हुए भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के जहाज- आईएनएस तीर, आईएनएस सुजाता, आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस सारथी- हाल ही में दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर में अपनी लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के तहत केन्या के मोम्बासा बंदरगाह पर पहुंचे. इस यात्रा से द्विपक्षीय समुद्री संबंध और गहरे हुए.
–
डीकेपी/
You may also like
EN-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Israel: हमास को चेतावनी, ट्रंप के गाजा शांति योजना को अस्वीकार किया तो फिर इजरायल करेगा अपना काम पूरा
करवा चौथ व्रत का असली राज: पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करता है ये रहस्य!
पुतिन ने पीएम मोदी को बताया अपना 'मित्र', कहा- अमेरिकी टैरिफ से हुए नुकसान की करेंगे इस तरह भरपाई
सर्राफा बाजार में तेजी जारी, सोना और चांदी की बढ़ी कीमत