चंडीगढ़, 28 अक्टूबर . Haryana राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने Haryana स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को एक पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के सभी जिम और फिटनेस सेंटर्स में महिला ट्रेनर्स की नियुक्ति अनिवार्य की जाए.
महिला आयोग ने पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि सभी को आवश्यक निर्देश जारी किया जाए ताकि सार्वजनिक और निजी दोनों फिटनेस संस्थानों में इस आवश्यकता का अनुपालन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके.
आयोग ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर ही नहीं, बल्कि फिटनेस सेंटरों जैसे निजी स्थलों पर भी समान रूप से जरूरी है.
आयोग का कहना है कि महिलाओं के लिए जिम में एक सुरक्षित और सहज माहौल होना बेहद जरूरी है, ताकि वे बिना किसी डर या झिझक के फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा ले सकें.
महिला आयोग ने बताया कि उसे कई शिकायतें और सुझाव मिले हैं जिनमें कहा गया है कि कई जिम और फिटनेस सेंटर्स में महिला प्रशिक्षक न होने के कारण महिलाओं को असहज महसूस करना पड़ता है. कई बार उन्हें गलत व्यवहार या असुविधाजनक स्थिति का सामना भी करना पड़ता है, जिसके चलते कई महिलाएं अक्सर जिम जाने या एक्सरसाइज करने से हिचकिचाती हैं, जो उनके स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए नुकसानदायक है.
इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने कहा है कि हर Governmentी और निजी जिम में कम से कम एक योग्य महिला जिम ट्रेनर की नियुक्ति जरूर की जाए. इससे न सिर्फ महिलाओं को सुरक्षा का एहसास होगा, बल्कि उन्हें एक फ्रेंडली माहौल भी मिलेगा, जहां वे खुलकर फिटनेस पर ध्यान दे सकें.
आयोग का कहना है कि यह कदम महिलाओं की फिटनेस में भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम साबित होगा. साथ ही, यह ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘महिला सशक्तिकरण’ जैसी राष्ट्रीय योजनाओं को भी मजबूत करेगा.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like

मानुष शाह–दिया चितले ने रचा इतिहास, डब्ल्यूटीटी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी

19 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले सर्विसेज सेक्टर में 87% वर्कर्स को PF और पेंशन नहीं

'परेशान करती थी, मुझसे शादीˈ करना चाहती थी…, डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!

पति के सोते ही घरˈ से निकली हिना, ससुर ने आखिरी बार करते देखा ये काम, फिर…..!

गाजियाबाद: प्रैक्टिस से घर लौट रही नैशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़, बीच सड़क बाइक सवार ने पकड़ा हाथ




