कोलकाता, 21 अप्रैल . भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने वक्फ के बहाने योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमला करने का आरोप लगाया.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मुर्शिदाबाद में जो हुआ, हिंदुओं के खिलाफ जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से हिंसा हो रही है, वो अचानक नहीं है. यह वक्फ के कारण नहीं हुआ है, वो तो एक बहाना था. जानबूझकर हिंदुओं के घरों, मंदिरों और दुकानों को जला दिया गया. इसके पीछे ममता बनर्जी सरकार का हाथ है. बांग्लादेश के इस्लामिक ग्रुप का भी इसमें हाथ है. तृणमूल के कई पदाधिकारी वहां पर थे, ऐसा लोगों ने बताया है. हम चाहते हैं कि ग्रामीणों को सुरक्षा दिया जाए. अगर बीएसएफ चली जाएगी, तो लोगों को मार दिया जाएगा. हमें कोर्ट पर भरोसा है.”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश में जाकर चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाने को लेकर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं, तो वो भारत के विरोध में कई बातें करते हैं. इस बार भी वो बाहर गए हैं और देश के विरोध में बोल रहे हैं. चुनाव में बार-बार हार का सामना करने से उनके अंदर जो खीज है, उसके कारण वो ऐसी बातें कर रहे हैं.”
2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा विधायक ने तंज कसते हुए कहा, “हम डॉयलॉग के लिए मूवी देखते हैं, लेकिन राजनीति में हवा में डायलॉग बोलना गलत है. वो बोल रहे हैं कि 2027 में सपा और कांग्रेस एक साथ लड़ेगी. जबकि दिल्ली चुनाव में हमने देखा कि अखिलेश ने कांग्रेस का विरोध करके अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया. ऐसे में इन लोगों का कोई स्टैंड नहीं है. वे हवा के साथ-साथ इधर-उधर चलते रहते हैं. ये सभी पार्टियां अपनी बातों पर नहीं टिकती हैं, यही कारण है कि देश की 140 करोड़ जनता को उनकी बातों पर विश्वास नहीं है.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ι
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ι
गाजियाबाद में असली दृश्यम' जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया ι
हरियाणा में बाल विवाह का प्रयास नाकाम, पुलिस ने बचाई नाबालिग लड़की
जौनपुर में महिला के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई