गांधीनगर, 4 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Gujarat के Chief Minister रहते हुए विकास का जो मॉडल अपनाया था, वो आज पूरे देश में बदलाव का माध्यम बन गया है. डिजिटल इंडिया अभियान आज विकसित होते India की रीढ़ है और इसके पीछे है Gujarat के सीएम रहने के दौरान पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई ई-ग्राम विश्वग्राम योजना का विजन.
23 जनवरी, 2009 को उन्होंने Gujarat की 13 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़कर ई-ग्राम विश्वग्राम योजना शुरू की थी. इस योजना ने Gujarat के गांवों की तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है.
खेड़ा के वडताल ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ. प्रकाश ठाकोर ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया,’राज्य Government की ई-ग्राम विश्वग्राम योजना बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमारी ग्राम पंचायत आज पूरी तरह से डिजिटल है.’
ई-ग्राम विश्वग्राम योजना से Gujarat की ग्राम पंचायतें सशक्त हुईं हैं और लोगों को Government की विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ एक क्लिक पर मिल रहा है.
नाडियाद के तालुका विकास अधिकारी नीलेश पटेल ने बताया,’मुख्यरूप से इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को डिजिटल सेवा से जोड़ने के लिए 321 सेवाएं प्रदान की जाती है.’
देश का दायित्व संभालने के बाद पीएम मोदी से अपने इस विजन को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया और 1 जुलाई, 2015 को डिजिटल इंडिया मिशन लॉन्च किया गया. इसका मकसद India को डिजिटली सशक्त बनाना और दूर-दराज के इलाकों में गरीब से गरीब व्यक्ति को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ना था.
डिजिटल इंडिया अभियान का ही नतीजा है कि बीते दस वर्षों में देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इनमें 42 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ता ग्रामीण इलाकों के हैं. इस दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी 117 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
देश में कॉमन सर्विस सेंटर्स की संख्या भी 5 लाख 81 हजार से अधिक हो गई है, जिनमें से 4 लाख 52 हजार से ज्यादा सीएससी ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. बैंकिंग सुविधाएं हों या ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन, या फिर डीबीटी के माध्यम से Governmentी योजनाओं का पैसा लाभार्थियों तक पहुंचना हो, ये सब डिजिडल इंडिया से ही संभव हुआ है. डिजिटल इंडिया अभियान आज देश के नागरिकों को ही सशक्त नहीं बना रहा है, बल्कि देश की डिजिटल इकोनॉमी को भी मजबूत कर रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान