नई दिल्ली, 17 मई . केंद्र सरकार की ओर से पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. इससे पश्चिम बंगाल से जगन्नाथ पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता में सुधार होगा.
रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन संख्या 22895/22896 में कोच की संख्या को 16 से 20 कर दिया गया है. इस अपग्रेड के बाद अब पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में 18 एसी चेयरकार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे.
पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने पर पश्चिम बंगाल से आने वाले केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया.
मजूमदार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “बंगाल और महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को एक बड़ी सौगात देने के लिए भारतीय रेलवे और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार!”
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, “हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 प्रतिशत कोच वृद्धि की घोषणा की गई है, यह तेज और अधिक आरामदायक यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
हावड़ा-पुरी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस में 4 नए एसी चेयर कार कोच जोड़े गए हैं. इससे सप्ताहांत, छुट्टियों और त्योहारों के दौरान भीड़ एवं लंबी वेटिंग लिस्ट को कम करने में मदद मिलेगी.
मजूमदार ने आगे कहा, “पुरी-हावड़ा मार्ग केवल एक रेल लिंक नहीं है बल्कि यह बंगाल और महाप्रभु जगन्नाथ देव के निवास के बीच एक भावनात्मक संबंध है.”
यह कदम यात्रियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती मांग का विश्लेषण करने के बाद उठाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद से सफल रही है और बड़ी संख्या में यात्री जगन्नाथ पुरी जाने के लिए इस ट्रेन का चयन करते हैं, जिससे इस ट्रेन की ऑक्यूपेंसी रेट 110 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
–
एबीएस
You may also like
कड़ी सुरक्षा के बीच आईपीएल फिर से शुरू होगा
देशहित में बोलने वाले को कांग्रेस दुश्मन समझती है : रोहन गुप्ता
अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'भारत की छवि खराब होती है'
मेरा दिल पापा की वर्दी के लिए धड़कता है : रकुल प्रीत सिंह
वैश्विक मंच पर 'पारो' का प्रीमियर मेरे लिए बहुत मायने रखता है : ताहा शाह बदुशा