लखीमपुर खीरी, 27 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025’ में भाग लिया और पूज्य संतों को नमन किया.
Chief Minister ने कहा कि डबल इंजन की Government में प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में लगता था. उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम रखने की घोषणा की.
सीएम योगी ने कहा कि पिछली Governmentों में अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया था. हमने इन स्थलों की पहचान वापस लौटाने का कार्य किया है. विपक्ष इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर करता था, जबकि यह पाखंड है.
कबीरधाम आश्रम में आयोजित इस भव्य आयोजन में Chief Minister ने राष्ट्रभक्ति, सनातन परंपरा, विरासत के सम्मान और विकास की दिशा में Government की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. सीएम योगी ने कहा कि संत कबीरदास जी की वाणी आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही है. उन्होंने निर्गुण भक्ति की वह धारा प्रवाहित की जो समाज की विसंगतियों को तोड़कर आत्मा और परमात्मा का संबंध सरल शब्दों में आमजन को समझाने में सफल रही.
सीएम योगी ने कहा कि ‘गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पांव…’ यह दोहा आज भी हमें गुरु के महत्व का स्मरण कराता है. संतों की वाणी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी सैकड़ों वर्ष पूर्व थी. ‘कबीरदास जी ने उस दौर में समाज की जातीय विषमताओं पर प्रहार कर कहा था, ‘जाति पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई.’ यह वाणी हमारे समाज की एकता और अखंडता की आधारशिला है.
Chief Minister ने आगे कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली शक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आज भी समाज विरोधी ताकतें आस्था पर प्रहार करने और जाति के नाम पर विभाजन करने की कोशिश कर रही हैं. अगर हम समय रहते अपनी कमजोरियों को नहीं पहचानेंगे तो ये बीमारियां कैंसर की तरह समाज को खोखला कर देंगी.
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसे सीमावर्ती जिलों में भी विकास की नई धारा बह रही है. गांव-गांव सड़कें बन रही हैं, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है, एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Chief Minister ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ धाम और कबीरधाम जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार से आस्था और पर्यटन दोनों को बल मिल रहा है.
सीएम योगी ने संत असंगदेव जी महाराज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे धर्म, नशा मुक्ति और राष्ट्र चेतना का अद्भुत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है. विदेशी ताकतें हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रच रही हैं. फोन का इस्तेमाल सीमित करें और आत्मविकास पर ध्यान दें.
सीएम योगी ने गो सेवा और नेचुरल फार्मिंग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हर गाय के लिए Government 1500 रुपये प्रतिमाह दे रही है. गोमाता के संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों को गोशालाओं की देख-रेख करनी चाहिए. रासायनिक खेती से जमीन ऊसर हो रही है, इसलिए नेचुरल फार्मिंग अपनाएं.
–
विकेटी/एसके
You may also like

यूपी की इस चीनी मिल पर योगी सरकार का सख्त एक्शन: 20 हजार किसानों का 103 करोड़ बकाया

टी-सीरीज की मिक्सटेप भक्ति सीरीज का छठा गीत 'छोटो सो मेरो, अच्चुतम केशवम' रिलीज

कौन हैं ये बाड़मेर के धाकड़ बीजेपी नेता जिनका अश्लील वीडियो हुआ वायरल. खेत में महिला संग कर रहे थे रोमांस

बिहार: मदर डेयरी प्लांट के शिलान्यास पर जमालपुर के लोगों ने जताया पीएम मोदी और सीएम का आभार

छात्रा के फर्जी एसिड अटैक ने सबको चौंकाया, पुलिस ने पकड़ी साजिश!




