Patna, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ Government में मंत्री गजेंद्र यादव ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार की Government बनेगी.
Patna में से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर है. पिछली बार से ज्यादा बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे.
गजेंद्र यादव ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दिए गए.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां भाजपा की Government है, वहां योजनाएं चल रही हैं. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है. कांग्रेस भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के लिए जानी जाती है. देश और बिहार की जनता सब जानती है, जबकि भाजपा जो कहती है, वह करती है. इस बार भी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने जो संकल्प पत्र दिया है, उसमें लिखे एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाती है, लेकिन जनता जानती है कि भाजपा वादों को पूरा करती है.
गजेंद्र यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार अभूतपूर्व गति से बढ़ी है.
बिहार की जनता डबल इंजन की भाजपा Government बनाने के लिए उत्साह और विश्वास से भरपूर है. हमारा संकल्प स्पष्ट है. विकास, सुशासन और हर वर्ग की समृद्धि. उन्होंने आगे लिखा कि एनडीए Government ने बिहार में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार किए हैं, जो आज हर घर, हर गली में महसूस किए जा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर दो चरण में मतदान आयोजित कराए जाएंगे. मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

बैटिंग और गैंबलिंग समाज के लिए गलत, नहीं किया जा सकता स्वीकार: अधिवक्ता विराग गुप्ता

महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा: एनसीडब्ल्यू ने सरकार को सौंपी 200 प्लस सिफारिशों वाली रिपोर्ट

तब्बू की बेटी बनी थीं 6 साल की फातिमा सना शेख, पूरी कहानी की जान बन गई थीं 'दंगल' की ये नन्हीं सी एक्ट्रेस

देशबंधु चित्तरंजन दास : वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाले जादूगर

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के 'महानायक', जो 'महाभारत' के जरिए पहुंचे घर-घर




