New Delhi, 2 अक्टूबर . Himachal Pradesh की मंडी Lok Sabha सीट से BJP MP और Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत social media से लेकर अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र Government के ‘हर घर स्वदेशी’ कार्यक्रम को प्रमोट कर रही हैं.
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आकर स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के साथ ही Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
मीडिया से बातचीत में कंगना ने स्वदेशी प्रोडक्ट को लेकर कहा, “मैंने खादी की साड़ी पहनी है. हमारे स्वदेशी और खादी के कपड़ों की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. Prime Minister कहते हैं कि ये हमारे लिए दुख की बात है क्योंकि हमें दूसरे देशों के परिधानों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में खास जिक्र किया था कि 2 अक्टूबर को खादी जरूर खरीदें. बस उन्हीं की बातों का मान रखा है. खादी पहनने से आपके लुक में बदलाव आएगा और अगर ऐसा करने से हमारे गरीब परिवार पलते हैं, तो सबको खादी पहननी चाहिए.”
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सब जानते हैं कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने और देश की निंदा करने का काम कर रहे हैं. ये किसी Government की आलोचना नहीं, बल्कि देश को बदनाम करने वाली बात है. वे कह रहे हैं कि इस देश के लोग झगड़ालू और बेईमान हैं, वे लोग नहीं जानते कि उनके लिए क्या अच्छा है, और जब वे वोट देते हैं तो उनका दिमाग काम नहीं करता है और किसी और को आकर यहां लोकतंत्र को बचाना चाहिए, तो उनका मतलब यह है कि इस देश के लोग नासमझ हैं.”
कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर भी शुभकानाएं देते हुए social media पर वीडियो पोस्ट किया था.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
कटिहार में बड़ा नाव हादसा, दो मछुआरे लापता
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे` और आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
वृश्चिक राशिफल 3 अक्टूबर: योग देंगे धन लाभ, लेकिन ये सावधानी जरूरी!
स्टालिन को भी आरएसएस के योगदान को समझना चाहिए : केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन
Aries Horoscope Today: 3 अक्टूबर को मेष वालों की सेहत और पैसा, चौंकाने वाली भविष्यवाणी!