बुरहानपुर, 10 अगस्त . केंद्र सरकार के महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सहयोग से जिले में ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों गृहिणी और युवतियां भाग ले रही हैं.
यह तीन महीने का कोर्स विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए शुरू किया गया है, जो अपने जीवन में कुछ नया सीखकर खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं. गांव-गांव से महिलाएं प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं. यहां उन्हें हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, फेशियल और स्किन केयर जैसी ब्यूटी सेवाओं की तकनीकी जानकारी दी जा रही है.
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे खुद की आजीविका चला सकें और परिवार का सहारा बन सकें. महिलाएं इस प्रशिक्षण से न केवल आत्मविश्वास से भर रही हैं, बल्कि अपने भविष्य को लेकर नए सपने भी देख रही हैं.
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल उन्हें समाज में आत्मनिर्भर और सम्मानजनक स्थान दिलाने में मदद करेगी. यह कार्यक्रम ‘सशक्त भारत’ की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, जो ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है और खुद का रोजगार शुरू करने की प्रेरणा दे रहा है.
ट्रेनिंग ले रही रोशनी दयाराम पवार ने से बातचीत के दौरान बताया कि वह ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही हैं. यहां रहना और खाना मुफ्त है. काफी बेहतर व्यवस्था की गई है. इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं यहां से कोर्स करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करना चाहती हूं.
कीर्ति संजू कुशवाह ने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद ब्यूटी पार्लर सेंटर चलाकर आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक रूप से मजबूत बनूंगी.
प्रशिक्षण ले रहीं जयश्री महेंद्र कुशवाह ने कहा कि आरसेटी संस्था बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिला रही है.
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक गोपाल कृष्ण ने बताया कि आरएसईटीआई बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित है. जूनियर ब्यूटी टेक्नीशियन का कोर्स चल रहा है, जिसमें 31 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. पिछले दिनों सिलाई का एक बैच समाप्त हुआ है. इसमें कई गांवों की महिलाएं प्रशिक्षण ले रही थीं. यहां पर प्रशिक्षण निशुल्क है.
–
एएसएच/एबीएम
The post मध्य प्रदेश : आधी आबादी को सशक्त बनाने की पहल, आर्थिक रूप से बन रहीं सबल appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी
7 साल की गुपचुप मोहब्बत का भंडाफोड़! पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ा, पाइप से भागा शख्स
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
भोपालः न्यू मार्केट में व्यापारियों ने दिया विदेशी छोड़ो- स्वदेशी अपनाओ का संदेश