अगली ख़बर
Newszop

'अगर रखना है कदम तो आगे रख…', जोश भर देगी सोनू सूद की लेटेस्ट वीडियो

Send Push

New Delhi, 12 अक्टूबर . फिल्म ‘शहीद ए आजम’ से Bollywood में डेब्यू करने वाले एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है.

एक्टर फिल्मों पर ध्यान तो दे ही रहे हैं, साथ ही पंजाब के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद भी कर रहे हैं. अब सोनू सूद ने ऐसी मोटिवेशनल वीडियो पोस्ट की है, जिसे सुनकर किसी का भी हौसला बुलंद हो जाएगा.

सोनू सूद ने social media पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. इसमें एक्टर बोल रहे हैं, “तू अपनी खूबियां ढूंढ, खामियां निकालने के लिए तो लोग हैं ना, अगर रखना है कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिए दुनिया है ना, सपना देखना है तो ऊंचा देख, नीचा दिखाने के लिए तो लोग हैं ना, अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिए लोग हैं ना.”

एक्टर की कही लाइनें किसी के अंदर जोश भरने के लिए काफी हैं. फैंस भी सोनू की कही लाइनों की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने तारीफ कर लिखा, “दो तरह के लोग होते हैं दुनिया में, एक वो जो ये कहते हैं कि मैं काफी अकेला हूं और दूसरे वो जो ये कहते हैं कि मैं अकेला ही काफी हूं और आप अकेले ही काफी हैं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप आम लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं. ऐसे ही काम करते रहिए. भगवान आपको सदा खुश रखे.”

बता दें कि कोविड से लेकर अब तक सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. कोविड के समय सोनू ने मरीजों को बेड दिलवाने और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर कई लोगों की जान बचाई थी.

अब पंजाब में आई बाढ़ के बाद भी वो छोटे-छोटे गांवों में जाकर जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं. लोगों के घर बनवाने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर को social media और रियल लाइफ में लोग मसीहा की तरह मानते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू को आखिरी बार फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह, और विजय राज भी दिखे.

पीएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें