New Delhi, 3 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान को गति देने के लिए Monday को Patna पहुंचीं. पार्टी ने बताया कि अगले तीन दिनों में उनकी 12 से ज्यादा जनसभाएं होंगी. बिहार में पहले चरण का 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को मतदान होना है, जिनके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Chief Minister कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों में, सीएम रेखा गुप्ता राज्य भर में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी.
बयान के मुताबिक, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सहयोगी दलों के नेता, पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी होंगे. जनसभाओं के अलावा, Chief Minister रोड शो में भी हिस्सा लेंगी. चुनाव प्रचार के लिए Chief Minister का यह तीसरा बिहार दौरा होगा और इसे एक बेहद व्यस्त दौरा बताया जा रहा है.
तीन दिनों में, वह 12 से 15 निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगी, जिनमें 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने वाले मतदान क्षेत्र शामिल हैं. तीन दिवसीय अभियान के दौरान दिल्ली की सीएम 4 नवंबर को सिवान, बड़हरिया, बैकुंठपुर और आसपास के इलाकों सहित कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां, जनसभाएं और रोड शो करेंगी. 5 नवंबर को उनका अभियान गौरा बौराम, अरवल, गया शहर और औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में होगा.
वहीं, वह 6 नवंबर को भागलपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ और दिनारा निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगी. उनके 6 नवंबर की शाम को New Delhi लौटने की उम्मीद है.
Chief Minister के बिहार कार्यक्रम की घोषणा उस दिन की गई जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की.
इससे पहले एक चुनावी रैली के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला और उनके 15 साल के शासन को बिहार के उद्योगों और चीनी मिलों को बंद करने वाली अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराया.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

'रील बाज' पुलिसकर्मियों पर सीएम योगी सख्त, कानून-व्यवस्था की मीटिंग में तैनाती को लेकर कही बड़ी बात

जहरीला कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर की पत्नी भी गिरफ्तार, पति के क्लिनिक के पास चलाती थी मेडिकल स्टोर

गंदी हरकतों से तंग ताई' ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट..,

'वो बदतमीजों के… हमेशा बेहूदा',' पूर्व कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, संस्कार पर उठाए सवाल..,

'भारत-बांग्लादेश एक हो जाएगा', तार' हटाएंगे BJP सांसद जगन्नाथ सरकार के 'देशविरोधी' बयान से पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल..,




