आजमगढ़, 3 मई . उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शनिवार को आजमगढ़ दौरे पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने वक्फ कानून का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के हित में है और इससे उनकी संपत्तियों का सही उपयोग संभव हो सकेगा.
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ की जमीनों पर अब स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले जाएंगे, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विकास होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मस्जिद, मदरसा और ईदगाह जैसी धार्मिक जगहों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचेगी, लेकिन ईदगाह और कब्रिस्तानों पर हुए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा.
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए दानिश आजाद ने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, उन्हें साफ करना चाहिए कि कांग्रेस भारत के साथ है या पाकिस्तान के साथ.”
उन्होंने सपा, कांग्रेस और ओवैसी के समर्थित नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि इन दलों और नेताओं का विरोध प्रायोजित है, जबकि आम मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है.
मंत्री ने जातिगत जनगणना को एक बड़ी सौगात बताते हुए इसका समर्थन किया. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. सरकार इस कानून को मुस्लिमों के हित में बता रही है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ है.
इसे लेकर पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा तक की घटना हो चुकी है, जिनमें बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था. इस घटना के बाद उन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई, ताकि वहां के हालात ठीक हो सकें. पश्चिम बंगाल के अलावा कुछ अन्य जगहों से भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बताया किस दिन होगी मां निर्मल कपूर की प्रार्थना सभा
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ 〥
'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं'- एमएस धोनी ने RCB के खिलाफ मैच हारने के बाद ये कैसा बयान दे दिया
Vi ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, मिल रहे हैं बेहतरनी बेनिफिट्स
Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ अब दी ये दलील