New Delhi, 13 अक्टूबर . दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय संख्या 2 में Monday को “विकसित India बिल्डथॉन 2025” के अंतर्गत एक भव्य स्कूल इनोवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन (नीति आयोग) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के छात्रों ने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘स्वदेशी’ और ‘समृद्ध भारत’ की थीम पर आधारित अपनी नवीन परियोजनाओं का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिरकत की.
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई ऐसी तकनीकी पहलें और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जो समाज की समस्याओं के समाधान में सहायक साबित हो सकते हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘देश की सबसे बड़ी बिल्डथॉन 2025 का आयोजन किया गया है. अब तक करीब 23 लाख छात्र इसमें भाग ले चुके हैं और 10 लाख शिक्षक बतौर मेंटर जुड़े हैं. हमारा लक्ष्य 2040 तक India को विकसित राष्ट्र बनाना है. बच्चों के इनोवेशन से ही देश आगे बढ़ेगा. नई पीढ़ी में ‘जॉब क्रिएटर’ बनने की भावना तेजी से बढ़ रही है, जो India की अर्थनीति को मजबूत करेगी.’
अंबू सेवा टीम के एक छात्र ने से खास बातचीत में बताया, “हमारी ‘अंबू सेवा’ पहल आत्मनिर्भर India के निर्माण के लिए समर्पित है. अक्सर एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस जाती हैं जिससे देरी होती है और कई बार मरीज की जान चली जाती है. हमने एक ऐसा समाधान विकसित किया है, जो एक किलोमीटर के दायरे में लोगों को सूचना देता है कि पीछे से एम्बुलेंस आ रही है. इससे लेन को समय रहते क्लियर किया जा सकता है.’
वहीं एक अन्य छात्र ने अपने ‘जिख्यात’ प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि यह बच्चों के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का विचार उन्हें तब आया जब उनके प्रिंसिपल ने कक्षा के लिए एक विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया था.
छात्रा स्नेहा ने बताया कि उनके समूह ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत एक पर्यावरण हितैषी परियोजना तैयार की है. उन्होंने कहा, “हमने नर्सरी में प्लास्टिक के गमलों के बदले कोकोनट (नारियल के खोल) से बने बायोडिग्रेडेबल गमले तैयार किए हैं. इससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी आएगी और पर्यावरण को लाभ होगा. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हम एक वेबसाइट भी बना रहे हैं.’
–
एएसएच/वीसी
You may also like
नगर पालिका राजगढ़, अलवर में रिश्वतखोरी का मामला: एसीबी ने प्रभारी रामहेत बैरवा को ₹12,000 लेते रंगे हाथों पकड़ा
विश्व मानक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें उद्देश्य और महत्व
दिवाली से पहले देश के सरकारी कर्मचारियों को मिल गया तोहफा-जानकर झूम उठेंगे
अलीगढ़ में सांड के हमले का खतरनाक वीडियो वायरल, दो की मौत
धर्मेंद्र प्रधान ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का उद्घाटन किया