वाराणसी, 5 नवंबर . देव दीपावली के पावन पर्व पर Wednesday की शाम को काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई. इस अवसर पर पूरा शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया. मां गंगा की गोद से निकलती आस्था की सीढ़ियों पर जलते लाखों दीपों की रोशनी ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया, मानो स्वर्ग स्वयं धरती पर उतर आया हो.
गोधूलि बेला में उत्तरवाहिनी गंगा की लहरों पर दीपों की सुनहरी आभा झिलमिलाई. ऐसे में काशी की आत्मा एक बार फिर सनातन संस्कृति की उजास से अलौकित हो उठी. देव दीपावली का शुभारंभ Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप जलाकर किया. उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी ने भी दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को नमन किया.
सभी विशिष्ट अतिथियों ने क्रूज पर सवार होकर मां गंगा की आरती के साथ घाटों पर सजी देव दीपावली के अद्भुत नजारे का अवलोकन किया. सीएम योगी को अपने बीच देखकर जनता ने हर-हर महादेव का जयघोष किया. Chief Minister ने हाथ हिलाकर काशी की जनता और पर्यटकों का अभिवादन किया. धर्म के साथ राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए दशाश्वमेध घाट पर ‘अमर जवान ज्योति’ की अनुकृति स्थापित की गई.
दशाश्वमेध घाट पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. देव दीपावली महोत्सव को ऑपरेशन सिंदूर के नाम समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं के आंचल को नमन किया गया. Government द्वारा इस बार 10 लाख दीपों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जन सहभागिता से यह संख्या बढ़कर 15 से 25 लाख दीपों तक पहुंच गई. इन दीपों में एक लाख गाय के गोबर से निर्मित पर्यावरण अनुकूल दीप भी शामिल थे.
घाटों, तालाबों, कुंडों और देवालयों पर दीपों की शृंखला ने काशी को सुनहरी माला की तरह सजा दिया. परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम चेत सिंह घाट पर दिखा, जहां 25 मिनट का थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग शो ‘काशी-कथा’ प्रस्तुत किया गया. इसमें भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान विष्णु की चक्र पुष्करिणी, भगवान बुद्ध के उपदेश, कबीर-दास और तुलसीदास की भक्ति परंपरा तथा महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय तक की यात्रा का दृश्य जीवंत किया गया.
गंगा पार की रेत पर ‘कोरियोग्राफ और सिंक्रोनाइज ग्रीन क्रैकर्स शो’ ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आसमान में गूंजती संगीतबद्ध आतिशबाजी और गंगा की लहरों पर प्रतिबिंबित रंगों ने दृश्य को और भी दिव्य बना दिया. दशाश्वमेध घाट की महाआरती में 21 अर्चक और 42 देव कन्याओं ने रिद्धि-सिद्धि के रूप में आरती की. 21 क्विंटल फूलों और 51 हजार दीपों से सजे घाट पर शंखनाद और घंटा-घड़ियालों की ध्वनि गूंजी और वातावरण में अद्भुत ऊर्जा का संचार हो गया.
वहीं, इस अवसर पर अमर वीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया. देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई. बाबा के दरबार को फूलों और रोशनी से भव्य रूप में सजाया गया. धाम का पूरा परिसर दीपों की उजास से जगमगा उठा, जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा.
श्रद्धालुओं की भीड़ और वीवीआईपी उपस्थिति को देखते हुए वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया. बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहा. घाटों पर एनडीआरएफ और जल Police की टीमें नौका, आधुनिक उपकरणों और वाटर एम्बुलेंस के साथ तैनात रहीं. नदी मार्ग पर नावों के लिए लेन निर्धारण किया गया.
नाविकों को निर्धारित दिशा और सुरक्षा नियमों के पालन के निर्देश दिए गए. सड़कों पर यातायात, पार्किंग और प्रवेश-निकास की व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रही. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला Policeकर्मियों, एंटी रोमियो स्क्वॉड और क्यूआरटी टीमों को तैनात किया गया.
—
विकेटी/एएसएच
You may also like

ट्रंप ने मान लिया भारत ने तबाह किया F-16 फाइटर जेट? इंडिया-पाकिस्तान युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति का नया दावा, कहा- 8 प्लेन मार गिराए

EPFO Member: विदेशी कर्मचारी भी आएंगे EPFO के दायरे में, हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सैलरी नहीं रखी जाएगी मायने

मप्रः बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए आज से हेलमेट अनिवार्य, होगी चालानी कार्रवाई

बिहार चुनाव : वोट डालकर सरकार चुनने की जिम्मेदारी निभाई, गर्व की अनुभूति

सीकर में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर तैयारी बैठक आयोजित




