New Delhi, 22 अक्टूबर . छठ महापर्व को देखते हुए दिल्ली के उपGovernor विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में छठ महापर्व के आयोजन की समीक्षा बैठक की गई. Chief Minister रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ आस्था, अनुशासन और मातृत्व की अमर परंपरा है. हम संकल्पित हैं कि दिल्ली में प्रत्येक व्रती और श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और दिव्य वातावरण मिले.
उन्होंने कहा कि दिल्ली Government द्वारा आस्था, श्रद्धा और लोकसंस्कृति के महापर्व छठ को अभूतपूर्व भव्यता और दिव्यता के साथ मनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. यह पर्व बिहार और पूर्वांचल की सांस्कृतिक परंपरा के साथ-साथ पूरे India की उस लोकसंस्कृति का उत्सव है, जो सूर्य उपासना के माध्यम से प्रकृति, अनुशासन और आस्था का संदेश देती है.
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रेमबाड़ी पुल, सिंगलपुर से मुनक नहर किनारे छठ महापर्व के आयोजन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया गया. यमुना के तट से लेकर राजधानी के विभिन्न इलाकों में छठ स्थलों पर तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं. टेंट, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा, जलापूर्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं उच्चतम मानकों पर सुनिश्चित की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार छठ महापर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि अपनत्व, स्वच्छता और समरसता का महाउत्सव होगा. छठ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सूर घाट का दौरा किया. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक घाट पर टेंट, बिजली, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल और सुरक्षा की सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार हमारी Government यमुना के तट पर भव्य और दिव्य छठ महापर्व का आयोजन कर रही है. तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं ताकि हर श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण मिल सके. यह पहली बार है जब दिल्ली में यमुना के घाटों पर इतने बड़े स्तर पर छठ पर्व का आयोजन हो रहा है.
उन्होंने लिखा कि जैसे दिल्ली ने पहली बार दीपावली को दीपों की भव्यता और एकता के साथ कर्तव्य पथ पर मनाया, वैसे ही अब आस्था का महापर्व छठ भी उसी श्रद्धा, उसी उत्साह और उसी गरिमा के साथ यमुना किनारे मनाया जाएगा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए` शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये` क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
विदेश में पढ़ना है? सिर्फ कोर्स-यूनिवर्सिटी नहीं, एक बार इस चीज को लेकर भी कर लें रिसर्च, नहीं तो पछताएंगे!
सिवनीः जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का अगला पोस्टर जारी