बीजिंग, 27 सितंबर . पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के थाईत्सांग शहर में 560 से अधिक जर्मन उद्यम बसे हैं, जिनमें 60 से अधिक छिपे हुए चैंपियन हैं. छिपे हुए चैंपियन ऐसे उद्यम हैं कि जिनका पैमाना और नाम बड़ा नहीं है, लेकिन किसी मार्केट नीश में वे विश्व भर में अग्रसर रहते हैं. हाल ही में थाईत्सांग में आयोजित एक चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गतिविधि पर कुछ जर्मन उद्यमों ने चीन के बारे में अपने विचार साझा किए.
जर्मन कनोर-ब्रेमसे एजी ग्रुप के चीनी क्षेत्र के महानिदेशक बी होंगक्वांग ने कहा कि चीन का औद्योगिक निर्माण विश्व में सबसे अच्छा है, जिसकी लागत सबसे कम, प्रतिक्रिया सबसे तेज और सेक्टरों की संख्या सबसे अधिक है. अगर हम किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो Government सक्रियता से सहायता करती है. यह हमारे विकास का एक अहम कारण है.
वेसल हाउसहोल्ड एप्लाइंसेंज के चीनी क्षेत्र के महाप्रबंधक फ्रेंसिस क्रेमर ने बताया कि चीन में हम चार या छह हफ्ते में अनुसंधान व विकास की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ,जो अन्य क्षेत्रों से काफी तेज है. हम यहां सीधे उत्पादन भी कर सकते हैं. यहां की प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा मिली है. समग्र दृष्टि से देखा जाए , यहां सब से अच्छा विकल्प है.
अंतरराष्ट्रीय छिपे चैंपियन संघ के मानद अध्यक्ष हर्मन साइमन ने कहा कि चीनी उपभोक्ताओं को सृजन की चेतना है. वे सृजनात्मक और नए उत्पाद खरीदने में अधिक रुचि रखते हैं. यहां मानव संसाधन की सप्लाई और क्वालीफाइंग सप्लाइयर्स भी बहुत हैं. आपूर्तिकर्ता और बुनियादी संस्थापन उद्यमों के स्थान के चुनाव के लिए अत्यंत अहम हैं.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में आशावादी होने के साथ जोखिमों के प्रति सचेत बनी हुई : रिपोर्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज : क्रीज पर टिके जुरेल-जडेजा, टी-ब्रेक तक भारत के पास शानदार बढ़त
ड्राफ्ट नियमों के तहत खेल मंत्रालय के अधीन आया 'ई-स्पोर्ट्स'
job news 2025: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, करें इस तारीख तक आवेदन
Beauty Tips: बढ़ जाएगी की चेहरे की चमक, दाग-धब्बे हो जाएंगे दूर, कर लें ये घरेलू उपाय