Mumbai , 11 अक्टूबर . मशहूर Actress शिल्पा शेट्टी ने Saturday को अपने पिता सुरेंद्र शेट्टी की नौवीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए social media पर एक भावुक पोस्ट साझा किया.
शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज 9 साल हो गए. आपकी मुस्कान और प्यार भरी बातें बहुत याद आती हैं, पापा. आपके बिना हर दिन अधूरा सा लगता है.”
शिल्पा के इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को भी भावुक कर दिया. कई प्रशंसकों ने कमेंट्स सेक्शन में शिल्पा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके पिता को श्रद्धांजलि दी. शिल्पा के लिए उनके पिता हमेशा एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं और वह अक्सर उनकी सादगी और मेहनत की तारीफ करती रहती हैं.
शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी का निधन साल 2016 में हार्ट अटैक के कारण हुआ था. सुरेंद्र शेट्टी एक सफल बिजनेसमैन थे और टैम्पर-प्रूफ वॉटर कैप्स के मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उनकी कंपनी का बड़ा नाम था.
शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनके पिता हमेशा उनके लिए एक मजबूत सहारा रहे. वह अक्सर अपनी बातचीत में पिता की सिखाई गई नैतिकता और अनुशासन का जिक्र करती हैं.
बता दें, इन दिनों Actress और उनके पति राज कुंद्रा कानूनी मुसीबतों में घिरे हैं. यह मामला करीब 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसकी जांच फिलहाल Mumbai Police की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mumbai के एक बिजनेसमैन, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उनसे एक निवेश-आधारित लोन लिया था, जिसे बाद में वापस नहीं किया गया. कोठारी का कहना है कि उन्होंने 2015 में बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में निवेश किया था. यह कंपनी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी द्वारा शुरू की गई थी और एक तरह का होम शॉपिंग प्लेटफॉर्म था.
–
एनएस/वीसी
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामला: ममता बनर्जी बोलीं, “लड़कियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए”
क़व्वाली को शिखर तक पहुँचाने वाले नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी - विवेचना
नाव में बैठे विद्वान पंडितजी तूफान आया तो` डूबने लगी नाव धरा रह गया सारा ज्ञान लेकिन फिर..
NEET UG काउंसलिंग 2025: चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ी
चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस