रांची, 31 अगस्त . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बिहार में चल रही राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” और “वोट चोरी” के कांग्रेस-राजद-झामुमो के आरोपों को निरर्थक करार दिया है. Sunday को रांची में मीडिया से बात करते हुए सेठ ने कहा कि राहुल गांधी और उनके गठबंधन के लोगों को बिहार के चुनाव में अपनी हार का एहसास अभी से हो गया है.
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, “ये लोग कभी ईवीएम को लेकर झूठा शोर मचाते हैं, तो कभी चुनाव आयोग पर दोषारोपण करते हैं. इनसे पूछिए कि अगर “वोटों की चोरी” हुई तो झारखंड में झामुमो के Chief Minister कैसे बन गए, कर्नाटक और Himachal Pradesh में कांग्रेस की सरकार कैसे बन गई? ये ऐसे लोग हैं जो संविधान की किताब तो लेकर चलते हैं, पर संविधान और चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं रखते.”
बिहार में चल रही एसआईआर को चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया बताते हुए संजय सेठ ने कहा कि मतदाता सूची लगातार अपडेट होती रहती है. जो लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए?
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का हर नागरिक एसआईआर के साथ खड़ा है और किसी भी घुसपैठिए को देश में रहने या वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा. संजय सेठ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह लोग इसलिए रो रहे हैं कि बिहार में जीत नहीं पा रहे. देश की जनता ने इन्हें पहले ही किनारे बैठाया है और अब इन्हें स्थायी रूप से पीछे बैठना पड़ेगा.”
रक्षा राज्य मंत्री ने उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी की Chief Minister हेमंत सोरेन से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह उनके घर का मामला है. जहां तक उपराष्ट्रपति के चुनाव की बात है, तो झारखंड को जल्द ही एक बड़ा सौभाग्य मिलने वाला है.
उन्होंने कहा, “यह हमारे राज्य के 3.30 करोड़ लोगों के लिए गर्व की बात है कि झारखंड की राज्यपाल रहीं द्रौपदी मुर्मू अब देश की राष्ट्रपति हैं. सीपी राधाकृष्णन भी हमारे राज्यपाल रहे हैं, अब देश के उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं. यह झारखंड की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशी और सम्मान की बात है.”
–
एसएनसी/एएस
You may also like
मां` नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
'मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखी थी 17 पन्नों की चिट्ठी', मनोज मुंतशिर ने शेयर किया भावनात्मक अनुभव
महाराष्ट्र : खामगांव-नांदुरा रोड पर सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा घायल
डोनाल्ड ट्रंप वापस जाओ! भारत से टैरिफ जंग के बीच अमेरिका में भड़का विरोध
अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 3 लोगों की मौत