New Delhi, 27 अक्टूबर . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन 2025–26 के लिए तेलंगाना, Odisha, Maharashtra तथा Madhya Pradesh में दालों एवं तिलहनों की खरीदी योजनाओं को मंजूरी दी है. इन राज्यों के लिए स्वीकृत कुल खरीद राशि 15095.83 करोड़ रुपए है, जिससे संबंधित राज्यों के लाखों किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा.
इन राज्यों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने Monday को Prime Minister अन्नदाता आय संरक्षण अभियान सहित कृषि एवं किसान कल्याण की योजनाओं के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की.
बैठक में चर्चा के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना राज्य में मूंग (ग्रीन ग्राम) की कुल 4,430 मीट्रिक टन (जो राज्य उत्पादन का 25 प्रतिशत है) खरीद मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत 38.44 करोड़ रुपए की राशि पर स्वीकृति दी. उड़द (ब्लैक ग्राम) की शत-प्रतिशत खरीद होगी, वहीं सोयाबीन की 25 प्रतिशत खरीद की स्वीकृति दी गई है. इसी प्रकार, Odisha राज्य में अरहर (रेड ग्राम) की 18,470 मीट्रिक टन (राज्य उत्पादन का 100 प्रतिशत) खरीद को पीएसएस के तहत 147.76 करोड़ रुपए के बजट के साथ मंजूरी दी है.
Maharashtra में Union Minister शिवराज सिंह ने मूंग (ग्रीन ग्राम) की 33,000 मीट्रिक टन, उड़द (ब्लैक ग्राम) की 3,25,680 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 18,50,700 मीट्रिक टन की कुल मात्रा को पीएसएस के अंतर्गत क्रमशः 289.34 करोड़ रुपए, 2540.30 करोड़ रुपए और 9,860.53 करोड़ रुपए की कुल लागत पर मंजूरी दी है. इसके अलावा, Madhya Pradesh में खरीफ 2025–26 के दौरान सोयाबीन की 22,21,632 मीट्रिक टन की मूल्य अंतर भुगतान योजना (पीडीपीएस) के तहत लागू होगी, जिसके लिए 1,775.53 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रभाव की स्वीकृति Union Minister चौहान ने दी है.
Union Minister शिवराज सिंह ने कहा कि ये मंजूरियां इसलिए दी गई हैं ताकि किसानों को उनकी फसल पर बेहतर लाभ मिल सके और उनकी आय का संरक्षण सुनिश्चित हो, साथ ही किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिले, जो कि आत्मनिर्भर India की दिशा में बड़ा कदम है.
शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की आय और सम्मान की सुरक्षा Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन 2025-26 के लिए इन राज्यों में दलहन और तिलहन की रिकॉर्ड खरीद से अनाज उत्पादन बढ़ेगा, किसानों को सुनिश्चित आय मिलेगी, और India को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य साकार होगा.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि Government ने तुअर, उड़द और मसूर की खरीद राज्य उत्पादन के 100 प्रतिशत तक करने की व्यवस्था एनएएफईडी व एनसीसीएफ के माध्यम से की है, जिससे दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता का रास्ता खुलेगा. चौहान ने कहा कि उपज खरीदी का सीधा लाभ किसानों को ही मिलना चाहिए, इस संबंध में निगरानी रखी जाए.
–
डीकेपी/
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

तीन खिलाड़ी जो ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 खाली... एक की एवरेज 50 से ज्यादा

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल




