पुणे, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलियां बरसाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर से लौटकर महाराष्ट्र के पुणे के एक टूरिस्ट ने दावा किया है कि उसकी बच्ची के वीडियो में दो आतंकवादी कैद हुए हैं, जिन्होंने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं.
जम्मू-कश्मीर से लौटे टूरिस्ट श्रीजीत रमेशन ने शनिवार को समाचार एजेंसी को बताया कि वह 18 अप्रैल को पहलगाम के उसी जगह पर घूमने गए थे, जहां आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को गोलियां बरसाई थीं. यहां उन्होंने अपनी बच्ची का रील शूट किया था. महज 12 सेकंड के इस वीडियो में दो शख्स जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टूरिस्ट का दावा है कि दोनों वही आतंकवादी हो सकते हैं जिनके स्केच सुरक्षा बलों ने घटना के बाद जारी किए थे.
उन्होंने कहा कि उन्होंने फोटो और वीडियो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिए हैं.
श्रीजीत रमेशन ने बताया, “हम पहलगाम में 18 अप्रैल को थे. वहां से 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अन्य स्थल पर गए. गुलमर्ग में समय बिताने के बाद जब हम लोग पुणे के लिए लौट रहे थे तो हमें पहलगाम में हुए हमले के बारे में जानकारी मिली. सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने के बाद हमें लगा कि इनमें से दो शख्स को हमने कहीं देखा है.”
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन में गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य जगहों पर जो फोटो और वीडियो बनाए थे, उन्हें चेक करने पर पहलगाम में बनाए गए एक वीडियो में दो शख्स दिखाई दिए. उनकी वेशभूषा से लगता है कि वे वही आतंकवादी हैं जिनके स्केच सुरक्षा बलों द्वारा जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पहलगाम में हमले वाले स्पॉट पर उस दिन भी एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था, जब वह गए थे.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
लड़का होगा या लड़की? जानने के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका. आप भी जानिए• ⤙
जागरूकता ही डिजिटल अपराधों से बचा सकती है: कर्नल विनोद
दूल्हे की शादी के बाद अचानक मौत, दुल्हन की चीखें सुनकर सब हैरान
एलडीए में नजूल के 163 साल पुराने नक्शों को संरक्षित करने का आदेश
KKR vs PBKS: प्रभसिमरन के तूफान में उड़े KKR के गेंदबाज, बल्लेबाज ने मचाया अपने बल्ले से गदर