वॉशिंगटन, 20 सितंबर . President डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने उनके आदेश पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया. इस हमले में जहाज पर सवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आतंकी मारे गए हैं. यह बीते कुछ हफ्तों में कथित नशीले पदार्थों से भरे जहाज पर तीसरा ऐसा हमला था.
यह जहाज यूएस साउदर्न कमांड एरिया में था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही इस जहाज के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की पुष्टि कर चुकी थी.
इससे पहले हुए दो हमलों में कथित तौर पर वेनेजुएला के जहाज पर सवार कुल 14 लोग मारे गए थे.
वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो इन हमलों की निंदा कर चुके हैं. मादुरो ने कहा था कि उनका देश अमेरिकी ‘आक्रमण’ से अपनी रक्षा करेगा.
Friday शाम ट्रंप की पोस्ट में इस तरह के हमलों का जिक्र किया गया. ट्रंप की पोस्ट में एक नौका नजर आ रही है. कुछ ही सेकंड बाद नौका में धमाका होता है और उसमें आग लग जाती है.
ट्रंप ने Friday को social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ सोशल पर बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ. यूएस साउदर्न कमांड का कार्यक्षेत्र साउथ अमेरिका और कैरिबियन के अधिकांश हिस्से को कवर करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे आदेश पर, युद्ध सचिव ने यूएससाउथकॉम के अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन से जुड़े एक जहाज पर घातक हमले का आदेश दिया. खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई थी कि यह जहाज अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी और अमेरिकियों को जहर देने के इरादे से एक ज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्ग से गुजर रही थी. इस हमले में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस हमले में जहाज पर सवार तीन पुरुष नार्कोटेररिस्ट मारे गए. “
उन्होंने आगे लिखा, “अमेरिका में फेंटेनाइल, नशीले पदार्थ और अवैध ड्रग्स बेचना और अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद बंद करो.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
Jacqueline Fernandez's Petition Dismissed In Supreme Court : जैकलीन फर्नांडिस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, ठग सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
सितंबर 2025 में बैंक हॉलिडे शेड्यूल: नवरात्रि स्थापना पर अपडेट
Delhi: डांस टीचर ने 12वीं की छात्रा के साथ कई बार किया दुष्कर्म, अब…
नवरात्रि में मानवता की मिसाल! राजस्थान में तीन मरीजों को मिली नई जिंदगी, दुर्गा ने दान किये किडनी और फेफड़े
भारत के किस राज्य के लोग` देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप