Lucknow, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री असीम अरुण ने जाति जनगणना और एसआईआर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है.
मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि जाति जनगणना एक अलग प्रक्रिया है और मतदाता सूची एक अलग प्रक्रिया है. दोनों चीजें अलग हैं. मुझे लगता है कि उन्हें मिलाना कानूनी रूप से संभव नहीं है.
मंत्री असीम अरुण ने एसआईआर मुद्दे पर कहा कि मैं मतदाता सूची में पारदर्शी सुधार के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. इससे गलतियों और फर्जी मतदान की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी. मैं मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव का भी स्वागत करता हूं.
उन्होंने कहा कि पूरे India को, खासकर उत्तर प्रदेश को, एसआईआर की बहुत जरूरत थी. मैं खुद देखता हूं, हर चुनाव में बहुत सारे मतदाताओं के नाम छूटे हैं और ऐसे बहुत सारे मतदाता हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई है. आयोग को मैं धन्यवाद देता हूं कि पिछले दस सालों में चुनाव की प्रक्रिया में काफी सुधार हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि एक बड़ी कमी यह थी कि हमारी वोटर लिस्ट की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिस पारदर्शी तरीके से वोटर लिस्ट को अच्छा करने का काम किया जा रहा है. यह हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करेगा. इससे छोटी-मोटी गड़बड़ियां ठीक हो जाएंगी. फर्जी वोटिंग रुक जाएगी. साथ ही, वोट को आधार कार्ड से जोड़ने के जो सुझाव मांगे थे, मैं उसका भी स्वागत करता हूं.
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बिहार चुनाव में एक बार फिर एनडीए लड़ रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे. बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है, कानून व्यवस्था बेहतर हुई है, और भर्ती परीक्षाएं अच्छी चल रही हैं. यानी, माफिया राज लालू और उनके साथी जो समस्याएं छोड़कर गए थे, वो सब दूर हो गई हैं. आज उत्तर प्रदेश की तरह बिहार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

सर क्रीक से कराची तक: पाकिस्तान और भारत अचानक युद्धाभ्यास क्यों कर रहे हैं?

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? नए साल पर फैंस को नहीं मिलेगा तोहफा, ना ईद पर मिलेगी ईदी!

घर मेंˈ घुस रहें नाग से लड़ गए शेरू और कोको, बचाई मालिक की जान। पेश की वफादारी की मिसाल…﹒

विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म: जानें क्यों है 'पीके' उनके दिल के करीब

मोबाइल शॉप चाेरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार व चार फरार




