Patna, 10 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता इसराइल मंसूरी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास बिहार को आगे ले जाने का विजन है. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. बिहार के हित में वे जो कहते हैं, उसे पूरा करने का दम भी रखते हैं.
से बातचीत में इसराइल मंसूरी ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान पर कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ ठीक है. उन्होंने भरोसा जताया है कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी. सीट बंटवारा बहुत जल्द होगा और इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा.
वीआईपी नेता मुकेश सहनी के हालिया बयानों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर नौकरी’ वादे पर इसराइल मंसूरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो वादा किया, उसे पूरा किया. बिहार की जनता ने उनके विजन और इच्छाशक्ति को देखा है. उनकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी बातें पक्की हैं. निश्चित रूप से बिहार की जनता उन पर भरोसा कर रही है.
इसराइल मंसूरी ने Union Minister जीतन राम मांझी के social media प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही अलग-अलग बयान देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें 15, 16 या 17 सीटें मिलेंगी और वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जरा रुकिए, अगर उन्हें 15 सीटें मिल गईं तो वे निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी देने वाले बयान पर Union Minister जीतन राम मांझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगली प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगे- यदि बिहार में राजद Government बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बेटा ललटेनवा गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता” बूझे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्ध समुदाय को सौंपा जाना चाहिए : रामदास आठवले
अंडर-23 फुटबॉल: सुहैल भट ने भारत को इंडोनेशिया के खिलाफ मैत्री मैच में दिलाई जीत
एडीजीपी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
मुंबई: गैंगस्टर डीके राव गिरफ्तार, धमकी देने का है आरोप
'पहले खुद को आईने में देखें', उद्धव ठाकरे पर सीएम फडणवीस का पलटवार