गाजियाबाद, 21 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक बार फिर Police पर भ्रष्टाचार के आरोपों ने हलचल मचा दी है. भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी थाने में तैनात सिपाही कय्यूम अली पर अवैध उगाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
विधायक ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए First Information Report दर्ज करने और आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी की मांग की है.
पूरा मामला तब सुर्खियों में आया, जब social media पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में सिपाही कय्यूम अली पैसों का लेनदेन करते हुए देखा गया. वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में Police की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोनी में किसी भी तरह के अवैध कार्य के लिए कोई जगह नहीं है. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार या उगाही में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. विधायक ने कहा कि ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई तय है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं Police की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और जनता का भरोसा कमजोर करती हैं. गुर्जर ने कहा कि अगर ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो यह संदेश जाएगा कि Police अपने ही कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग की कि आरोपी सिपाही के साथ-साथ उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों की भी विभागीय जांच की जाए.
विधायक ने कहा कि विभाग को वीडियो को पुराना बताकर मामले से पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए. वीडियो नया हो या पुराना, भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नंदकिशोर गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इस मुद्दे को राज्य स्तर पर उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.
हालांकि, उन्होंने वर्तमान Police कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ की Policeिंग की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कमिश्नर रिश्वतखोर Policeकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेंद्र मकवाना का निधन
बिहार में बदलाव की लहर चल पड़ी है : मुकेश सहनी
45 मिनट में जमकर तोड़ा बल्ला... अब नहीं होगी पहले जैसी गलती, विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले काटा बवाल
केरल हाईकोर्ट के लिए 'सोल ऑफ हाल' की 25 अक्टूबर को स्पेशल स्क्रीनिंग
दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर वाणी कपूर ने जताई चिंता