(Indias News). डीएसटी उदयपुर और थाना अम्बामाता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने देवाली निमचखेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी मयंक सिंह रत्नावत (पुत्र प्रेम सिंह रत्नावत, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवाली, निमचखेड़ा) को अवैध ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा गतिविधियों के संचालन में गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 06 मोबाइल, 06 फर्जी सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड और चेक बुक बरामद कर जब्त की हैं.
पुलिस मुख्यालय Rajasthan, जयपुर के निर्देशानुसार साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा, वृताधिकारी (पश्चिम) कैलाश चंद्र, डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी अम्बामाता मुकेश सोनी की टीम ने 31 अगस्त 2025 को यह कार्रवाई की. आसूचना के आधार पर, देवाली निमचखेड़ा स्थित मकान में दबिश दी गई और मयंक सिंह रत्नावत को रंगे हाथों पकड़ा गया.
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी अर्पित सिंह चौहान (निवासी बांसवाड़ा) और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी (नवरतन कॉम्प्लेक्स, उदयपुर) के साथ मिलकर एक वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग करवाता था. वह ग्राहकों को सट्टा आईडी दिलवाने और कॉइन रिचार्ज के नाम पर ऑनलाइन भुगतान लेता था. जीतने वाले ग्राहकों को राशि वापस दी जाती थी, जबकि हारने वालों से मिली रकम में से 50 प्रतिशत हिस्सा मयंक सिंह और उसके साथी रखते थे, बाकी हिस्सा नवल किशोर शर्मा को जाता था.
आरोपी मयंक सिंह रत्नावत के खिलाफ धारा 3, 4 Rajasthan सार्वजनिक धूत अध्यादेश 1949, भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं (318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2)) और आईटी एक्ट की धाराओं 66(बी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रकरण की आगे की जांच थानाधिकारी हाथीपोल द्वारा की जा रही है.
You may also like
शादी` से पहले सुहागरात मनाने पहुंचा मंगेतर, किया ऐसा कांड, दुल्हन लगी रोने, कहा- तुम ये क्या…
जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद
हिसार : विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम शोध व तकनीकों को किसानों तक पहुंचाए : प्रो. बीआर कम्बोज
जींद : सर्वजातीय खाप की मांग, खत्म हाे लिव इन रिलेशन
हिसार : खेजड़ली बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए: नरसी राम बिश्नोई