Next Story
Newszop

मदर्स डे: कियारा आडवाणी से राजकुमार तक, एक्टर्स ने मां पर लुटाया प्यार, बोले- 'तुम हो तो मैं हूं'

Send Push

मुंबई, 11 मई . मदर्स डे रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. शुभकामनाओं से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. आम लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी मां पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में अपनी मां को सम्मान दिया.

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे, मेरी दुनिया.”

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, “लव यू मॉम, मेरी दुनिया आपसे शुरू होती है. मेरे लिए यह दिन हमेशा से खास रहा है, लेकिन इस बार और भी खास बन गया है. अब यह सिर्फ मेरी मां के लिए नहीं है, बल्कि उनके लिए भी है, जिनके साथ मैं जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू करने वाला हूं. मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य, कियारा को हैप्पी मदर्स डे!”

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर के साथ लिखा, “मेरी मातृभूमि और मेरी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं! मेरी पहचान आपकी वजह से है.”

अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, “मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने मुझे सभी स्कूल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया और सुनिश्चित किया कि मैं विजेता बनूं! मां, आपने हमेशा मुझे आत्मविश्वास दिया. मैं आज जो भी हूं, वो आपकी वजह से हूं. हैप्पी मदर्स डे मम्मी! मैं आपसे खूब प्यार करता हूं. दुनिया की सभी माताओं को हैप्पी मदर्स डे!”

अभिनेता राजकुमार राव ने लिखा, “सभी को हैप्पी मदर्स डे. मां ईश्वर के सबसे करीब होती हैं. हर सीख, खुशी और ताकत देने के लिए धन्यवाद मां.”

अभिनेत्री कृति सेनन ने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे मम्मा! आप हमारी खुशियों की धूप और हमारी मजबूत पिलर हैं. आपने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और गलत होने पर आलोचना भी की. आप समस्याओं को सुलझा भी देती हैं और ड्रामा-क्वीन भी हैं! आप मां के साथ ही एक बच्ची भी हैं. आपसे हम सब खूब प्यार करते हैं.”

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अपनी ‘आई’ से मैंने परवाह करना सीखा. अपनी मातृभूमि से प्यार करना और गर्व के साथ उसके लिए खड़ा होना सीखा. मदर्स डे के मौके पर मैं दोनों को सलाम करती हूं. हैप्पी मदर्स डे.”

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे मां, मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं.”

एमटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now