Mumbai , 10 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि हिंदू और मुसलमान एक ही हैं बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है. इस्लाम अपने आगमन के समय से ही India का हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा. उनके इस बयान का समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने किया है. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने सही कहा, लेकिन वास्तविकता यह है कि मुसलमानों को लगातार परेशान किया जा रहा है.
दलवई ने से बातचीत में कहा कि मेरे पुरखे मराठा समाज से थे. यह दुर्भाग्य की बात है कि हम मुसलमान हो गए, इसलिए लोग मुसलमानों को परेशान करते हैं. घरों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं, परिवार के सदस्यों से मारपीट की जाती है. ऐसे मामलों पर संघ क्यों नहीं बोलता?
उन्होंने कहा कि जब ऊंची जातियों के लोगों ने दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज को प्रताड़ित किया, तभी कई लोग मुसलमान बने. दलवई ने कहा कि देश के 99 प्रतिशत मुसलमान इसी मिट्टी से हैं, फिर उन्हें बाहरी समझकर क्यों परेशान किया जाता है?
कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमानों को परेशान करने वाले और वोट चोरी करने वाले लोग आरएसएस की विचारधारा से आते हैं. उनका कहना था कि संघ की राजनीति ही देश के लिए हानिकारक है.
दलवई ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से आग्रह करते हुए कहा, “अगर आपकी विचारधारा हिंदुत्ववादी है तो आप संविधान को नहीं मानते. राजनीति करनी है तो भारतीय संविधान के अनुरूप करनी होगी. संघ का तरीका नाजीवाद जैसा प्रतीत होता है.
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दावा किया कि वहां महागठबंधन की जीत तय है और तेजस्वी यादव Chief Minister बनेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के 20 वर्षों के कार्यकाल की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है और बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन मजबूत रहेगा.
भाजपा पर निशाना साधते हुए दलवई ने कहा कि देशभर में भाजपा का गुंडाराज फैला हुआ है, जिससे आम जनता त्रस्त है.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के पास ड्रोन दिखने की घटना पर उन्होंने कहा कि अगर यह खबर सच है तो यह एक गंभीर गलती है. विपक्षी दलों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है और इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

तीसरे ही रणजी मैच में मिली कप्तान, रन चेज में शतक लगाकर दिलाई जीत, डेब्यू सीजन में छाया पूर्व अंडर-19 कप्तान

जमशेदपुर: कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

Delhi Red Fort Blast : 4 लाख फुटफॉल पर मंडराया साया... लाल किला धमाके का एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार पर कितना असर?

पति काˈ बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के डर से युवक पहुंचा थाने﹒

नहाती नहींˈ है बीवी आती है बदबू, मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी﹒




