New Delhi, 27 अक्टूबर . आस्था, श्रद्धा और लोकसंस्कृति के प्रतीक छठ महापर्व पर देशभर में उत्साह और भक्ति का माहौल है. इस पावन अवसर पर President द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
President द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करे. छठी मईया की कृपा सभी पर बनी रहे. जय छठी मईया!”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ संदेश में कहा, “लोक आस्था और भगवान भास्कर के प्रति अगाध श्रद्धा को समर्पित छठ महापर्व की आप सभी को कोटिश: बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. यह पर्व आस्था, लोक संस्कृति, समर्पण और त्याग का अद्भुत संगम है, जो सूर्य देवता और प्रकृति के प्रति मानव के सबसे पवित्र संबंध को दर्शाता है. छठ का प्रत्येक अर्घ्य जीवन में प्रकाश, सत्य और संतुलन का संदेश देता है. मैं छठी मईया और भगवान सूर्य से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, आरोग्य और मंगलमय आशीर्वाद से परिपूर्ण करें. जय छठी मईया!”
Union Minister मनसुख मांडविया ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “समस्त देशवासियों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.”
वहीं असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “संध्या अर्घ्य छठ पूजा का मुख्य दिन है, जो भक्ति, श्रद्धा और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव का संदेश देता है. आज व्रती सूर्यास्त के समय घाट पर इकट्ठा होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सूर्य देव और छठी मईया आपके जीवन को उज्ज्वल और सुख-समृद्ध बनाएं.”
देशभर में घाटों पर लाखों श्रद्धालु आज संध्या अर्घ्य के लिए एकत्र हो रहे हैं. भक्ति, लोकगीतों और सूर्योपासना से गूंजते माहौल में छठ पर्व का उल्लास है. श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण इस पर्व को India की सबसे पवित्र और अद्वितीय परंपराओं में से एक बनाता है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

बांग्लादेश में भारत के भगोड़े कट्टरपंथी जाकिर नाइक का होगा जोरदार स्वागत, यूनुस ने बिछाई पलकें, ढाका आतंकी हमले में आया था नाम

Satish Shah passed away: अमिताभ बच्चन और सलामान खान ने किया भावुक पोस्ट, आपकी कमी हमेशा...

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर! करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पीएम किसान के ₹2000

₹6,999 में लॉन्च हुआ धांसू कैमरे वाला फोन, मिलती है 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

विजय ने करूर रैली हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन




