गढ़वा, 15 मई . झारखंड के गढ़वा जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. केंद्र सरकार की पहल पर यहां एक आधुनिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है. यह प्लांट अगले तीन महीने में पूरी तरह से तैयार होकर काम करने लगेगा, जिससे मरीजों को शुद्ध और निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस प्लांट का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और इसका फाउंडेशन कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन महीने में यह प्लांट पूरी तरह से चालू हो जाएगा. इसके लिए कंपनी के टेक्नीशियन की आवश्यकता है, जो प्लांट को असेंबल करने का काम शुरू करेंगे. इस प्लांट से तैयार होने वाला ऑक्सीजन 99 प्रतिशत शुद्ध होगा, यह शुद्धता हमेशा बनी रहेगी, चाहे ऑक्सीजन का प्रवाह कितना भी हो. यह प्लांट बड़े जंबो पैक में ऑक्सीजन स्टोर करेगा, जिसे पाइपलाइन के जरिए मरीजों तक पहुंचाया जाएगा. इससे मरीजों को बिना रुकावट के ऑक्सीजन मिलेगा.
गौरतलब है कि गढ़वा सदर अस्पताल में कोरोना काल के दौरान दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे वर्तमान में बंद पड़े हैं. इस नए एलएमओ प्लांट के चालू होने से न केवल ऑक्सीजन की कमी की समस्या दूर होगी, बल्कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
डॉ. अशोक कुमार ने कहा, “इस प्लांट के चालू होने से मरीजों को बेहतर ऑक्सीजन सुविधा मिलेगी. हमारा लक्ष्य है कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध हो. वर्तमान में अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी हुई है, लेकिन इस नए प्लांट के शुरू होने से सुविधाओं में और वृद्धि होगी. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों को परेशानी हुई थी. इस नए प्लांट के लगने से अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा.
यह प्लांट न केवल गढ़वा जिले, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक वरदान साबित होगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊंचा होगा और मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद
Cannes: उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
Gujarat News: रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी
राहुल गांधी 'नाटक' करने में बहुत तेज हैं: रविशंकर प्रसाद
'शौंकी सरदार' फेम पंजाबी सिंगर बब्बू मान बोले- सिनेमा का मुकाबला ओटीटी नहीं कर सकता