चंडीगढ़, 12 अक्टूबर . आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस ने लोगों के बीच गहरी चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है. इस मामले में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर-24 स्थित आईपीएस के आवास पर जाकर परिवार से मुलाकात की.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह समझ में नहीं आता कि चंडीगढ़ Police पर किसका दबाव है, जो इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, आरोपी बचाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार को First Information Report दर्ज करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि जब मामला सुसाइड के नाम पर दर्ज किया जा रहा है तो कम से कम सीधे तौर पर पर्चा दर्ज होना चाहिए था. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में परिवार को किसी भी तरह की जानकारी दिए बिना शव को ले जाया गया, जो बिलकुल ही गलत और अपमानजनक है. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही और संवेदनशीलता का अभाव समाज में असंतोष बढ़ा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने Saturday को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की थी और दोनों ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका मानना है कि यह घटना अत्यंत दुखद है.
राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सख्त रुख अपनाएगी और पंजाब के सभी जिलों में Monday को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने Police और प्रशासन से भी स्पष्ट मांग की कि इस मामले में तुरंत First Information Report दर्ज की जाए और दोषियों को पकड़कर कानून के अनुसार सजा दी जाए.
इसके अलावा, राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए Supreme court के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि किसी भी तरह का दबाव या अन्याय न हो.
–
पीआईएम/डीकेपी
You may also like
मप्रः राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह मंगलवार को भोपाल में
जनजातीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बनें सहभागी: राज्यपाल
बिहार चुनाव : जीरादेई की धरती पर फिर सियासी जंग, राजेंद्र प्रसाद से शहाबुद्दीन तक…
बिहार चुनाव: लालगंज सीट पर बाहुबल, जातीय समीकरण और विकास का टकराव
केएम विश्वविद्यालय में हुआ आईकेएस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार