New Delhi, 16 अक्टूबर . Actor नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बीच उन्होंने अपने फिल्म के किरदार को लेकर बात की और बताया कि यह किरदार उनके बच्चों के लिए खास रूप से रोमांचक होने वाला है.
से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ”यह रोल मेरे लिए काफी अलग और नया है, जिसे मैं लंबे समय से निभाना चाह रहा था. फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अजीब है, लेकिन यही अजीबपन बहुत दिलचस्प और मजेदार होने वाला है. मैं अपने अनुभव से बेहद खुश हूं. जब मेरे बच्चे फिल्म में मेरे किरदार ‘यक्षासन’ को देखेंगे, तो यकीनन उसे जरूर पसंद करेंगे. मैंने इस किरदार को निभाने में काफी मेहनत की है.”
नवाजुद्दीन ने अपनी भूमिका की एक बल्लेबाज से तुलना की, जो मैच में पूरी तैयारी के बावजूद भी अनपेक्षित गेंद का सामना करता है.
उन्होंने आगे कहा, ”यह रोल मिलना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. फिल्मकार अब भी मुझे नए और अलग अवतार में देख रहे हैं.”
बता दें कि फिल्म ‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षासन नाम के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल भी लीड रोल में हैं. वहीं ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. वह ‘पंचायत’ सीरीज में प्रहलाद चाचा के रोल में दिखे थे.
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर है. इसमें एक वैंपायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने मिलकर किया है. फिल्म की कहानी निरंजन भट्ट और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है. यह मैडॉक्स फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस बैनर तले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ जैसी मूवीज बन चुकी हैं.
यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दीपावली पर रिलीज हो रही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवीने की दीवानियत’ से टकराएगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार