साबरकांठा, 25 सितंबर . Gujarat के साबरकांठा में Thursday को 10वें वाइब्रेंट समिट को लेकर एक चिंतन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने की. बैठक में जिले के उद्योगपति, राज्यसभा और Lok Sabha सांसद, स्थानीय विधायक और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
यह आयोजन केवल वाइब्रेंट समिट की तैयारी भर नहीं था, बल्कि India को आने वाले समय में विश्व की तीसरी महाशक्ति बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.
साबरकांठा जिले के प्रांतिज के दलपुर गांव में आयोजित इस चिंतन बैठक में उद्योग मंत्री ने विस्तार से बताया कि 10वां वाइब्रेंट समिट Gujarat के लिए कितना अहम साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में वाइब्रेंट समिट ने Gujarat को न केवल राष्ट्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक मजबूत पहचान दिलाई है. उन्होंने जिले के उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि इस बार की समिट में सभी क्षेत्रों को विशेष रूप से भागीदार बनाया जाएगा और उद्योग के लिए अधिक अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा.
बैठक के दौरान बलवंतसिंह राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में उत्तर Gujarat के मेहसाणा में एक वाइब्रेंट समिट आयोजित होने जा रही है, जिसमें साबरकांठा जिले के उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्तर Gujarat के उद्योगपति भी वैश्विक निवेश और विकास के अवसरों से जुड़ सकें.
Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन से शुरू स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रांतिज में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के साथ Lok Sabha सांसद शोभना बरैया और राज्यसभा सांसद रमीलाबेन बारा की भी सक्रिय भागीदारी रही. उन्होंने स्थानीय नागरिकों और उद्योगपतियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छ India मिशन के संदेश को और आगे बढ़ाया.
दलपुर में हुई बैठक में उद्योगपतियों को आगामी वाइब्रेंट समिट की योजनाओं और Government की रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि समिट केवल उद्योग जगत का उत्सव नहीं है, बल्कि यह Gujarat को नए अवसरों, तकनीकी नवाचार और वैश्विक निवेश के लिए तैयार करने का माध्यम है.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें