मुंबई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran). आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ Box Office पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दसवें दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊंचाई पर बना हुआ है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ इसका टक्कर का मुकाबला जारी है.
10वें दिन भी कमाई जारीकरीब 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. अब गुरुवार (10वें दिन) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही, ‘थामा’ का कुल Indian Box Office कलेक्शन 108.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डे वाइज ‘थामा’ का कलेक्शन रिपोर्ट-      डे 1: ₹24 करोड़ 
-  डे 2: ₹18.6 करोड़ 
-  डे 3: ₹13 करोड़ 
-  डे 4: ₹10 करोड़ 
-  डे 5: ₹13.1 करोड़ 
-  डे 6: ₹12.6 करोड़ 
-  डे 7: ₹4.3 करोड़ 
-  डे 8: ₹5.75 करोड़ 
-  डे 9: ₹3.65 करोड़ 
-  डे 10: ₹3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)  कुल कलेक्शन: ₹108.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) कुल कलेक्शन: ₹108.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
‘थामा’ की कहानी में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है. आयुष्मान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, ह्यूमर और म्यूजिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं.
अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में ‘थामा’ 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
You may also like
 - जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत की युवा शक्ति को बताया बेहद महत्वपूर्ण
 - Mumbai Hostage: सिरफिरे ने अमीर के बच्चों का अलग रखा और...दादी ने बताई पवई बंधक कांड की खौफनाक कहानी
 - उत्तर प्रदेश: फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
 - हार के बाद भड़के कप्तान, Suryakumar Yadav ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, अभिषेक के बारे में दिया चौकाने वाला बयान
 - VIDEO: वरुण चक्रवर्ती की माइंड गेम में फंसे टिम डेविड, 1 रन पर इस तरह ध्यान भटकाकर शिकार बनाया मिस्ट्री स्पिनर ने




