चंडीगढ़, 11 अगस्त . नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने Monday को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि लोगों तक ‘वोट चोरी’ का मामला पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए विरोध मार्च निकाला गया. लोगों के समक्ष अपनी बातों को रखने के लिए मार्च निकाला गया था.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी नहीं, कुछ समय बाद चुनाव आयोग को माफी मांगनी पड़ेगी. समय एक जैसा नहीं रहता है, बदल जाता है. आयोग जो कर रहा है, ‘वोट चोरी’ का शब्द एकदम सार्थक है.
पवन बंसल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमारे कहने से आज तक कोई असर नहीं हुआ, लेकिन आरएसएस चीफ के कहने पर शायद कुछ फर्क पड़े. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश की तीसरी-चौथी अर्थव्यवस्था समय के साथ आनी ही थी, लेकिन क्या इसका फायदा गरीब व्यक्ति तक पहुंच रहा है?
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. इसको लेकर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने भारतीय सेना की सराहना करने के साथ ही सरकार की आलोचना की.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार ने एयर फोर्स चीफ पर अंकुश लगाया हुआ है कि आपको इतना ही बोलना है, इससे आगे नहीं. एपी सिंह को यह बताने में क्या परेशानी हो रही है कि भारत के भी प्लेन गिराए गए हैं. अगर ऐसा नहीं है तो भी स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि हमारा नुकसान नहीं हुआ है. पारदर्शिता की बात क्यों नहीं की जाती.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर, एशिया कप में खेलते दिख सकते हैं जसप्रीत बुमराह; पूरी खबर यहां
Aaj ka Mithun Rashifal 12 August 2025 : ग्रहों की चाल से मिथुन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें आज का खास भविष्यफल
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय सूची, चार प्रमुख खिलाड़ी बाहर
जम्मू कश्मीर: बारामूला में 12000 से ज्यादा लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल पर 13 अगस्त को दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव