मुंबई, 25 अप्रैल . ऐतिहासिक चरित्र पर आधारित अभिनेता सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. निर्माताओं ने टीजर के बाद अब सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें योद्धा ‘वेगड़ा जी’ के किरदार में हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दहाड़ते नजर आ रहे हैं.
‘केसरी वीर’ के पोस्टर में सुनील शेट्टी का निडर योद्धा के रूप में जबरदस्त लुक प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. सुनील का गहन एक्सप्रेशन जबरदस्त प्रभाव छोड़ता दिखाई दिया. पृष्ठभूमि में गुजरात का प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर नजर आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा, “सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इस साल की बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दिया.”
निर्माताओं ने 13 फरवरी को फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर में एक्टर्स योद्धाओं की गाथा सुनाते नजर आए.
अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म में सूरज पंचोली एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं. गोहिल ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.
टीजर में अभिनेता दमदार अंदाज में नजर आए, जिसमें एक्शन सीक्वेंस, दमदार संवाद और वीरता से भरपूर सीन हैं. वहीं, विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
पीरियड ड्रामा में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय के साथ आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ के साथ आकांक्षा बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.
फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने निर्माण किया है.
‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ आगामी 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
स्वास्थ्य: युवाओं में क्यों बढ़ गया है हीट अटैक का खतरा, जानें कारण
ऑनलाइन महादेव एप सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: देहरादून में रायपुर पुलिस की रेड, एक अंतर्राज्यीय समेत सात सटोरिये गिरफ्तार
चुटूपालू घाटी में शो पीस बनकर ना रह जाए स्ट्रीट लाइट : डीसी
उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी : परिषद
पीडीए ने सील किये दो अवैध निर्माण