Next Story
Newszop

मजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही दिल्ली सरकार : अंकुश नारंग

Send Push

New Delhi, 26 जुलाई . आम आदमी पार्टी के नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सिविल लाइंस जोन के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे चौथे कूड़े के पहाड़ का दौरा कर वहां रह रहे लोगों को हो रही परेशानी का जायजा लिया.

अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा दिल्लीवालों को तीन कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति दिलाने के बजाय दिल्ली में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही है. यहां एमसीडी का सारा कूड़ा फेंका जा रहा है और ये सब कुछ भाजपा के मेयर राजा इकबाल सिंह और सिविल लाइंस जोन के चेयरमैन के कहने पर हो रहा है. कूड़े के पहाड़ से निकलने वाली बदबू से यहां रह रहे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

अंकुश नारंग ने कहा कि यह मजलिस पार्क, जहांगीरपुरी का इलाका है. यहां मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन भी है. यह सिविल लाइंस जोन में आता है. मजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ बन चुका है. भाजपा तीन कूड़े के पहाड़ हटाने की बात करती थी, लेकिन अब चौथा पहाड़ खड़ा कर रही है. यहां कूड़ा, सिल्ट और मलबा यानी सीएनडी वेस्ट भी पड़ा है.

अंकुश नारंग ने कहा कि यह सिविल लाइंस जोन है और इस जोन से मेयर राजा इकबाल सिंह निगम पार्षद हैं. इस वार्ड के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर हैं, जो भाजपा के ही हैं. भाजपा के महापौर और चेयरमैन मिलकर मजलिस पार्क में नया कूड़े का पहाड़ बना रहे हैं.

अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा मेगा सफाई अभियान की बात करती है, जो पूरी तरह हवा हवाई है. सीएम रेखा गुप्ता, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और मेयर राजा इकबाल सिंह कूड़े के पहाड़ पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ मजलिस पार्क में नया कूड़ा पहाड़ बना रहे हैं. मैं इस कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए Chief Minister , मंत्री, महापौर और कमिश्नर को चिट्ठी लिखूंगा और उनको बताऊंगा कि मैंने चौथे कूड़े के पहाड़ का दौरा किया है. मजलिस पार्क में एक महीने में आठ-नौ फुट ऊंचा कूड़ा जमा हो गया है. आप सदन में यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएगी.

पीकेटी/एएस

The post मजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही दिल्ली सरकार : अंकुश नारंग appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now