मुंबई, 24 अप्रैल . बॉलीवुड अदाकारा ईशा देओल लगभग 14 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. वह इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े हर पल को फैंस के साथ शेयर करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की, जिसमें उनका बचपन नजर आ रहा है.
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ ‘यादें’ शेयर की. ये कुछ तस्वीरें है जिनमें ईशा अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना के साथ दिख रही हैं. पहली तस्वीर में ईशा ने अपनी बहन अहाना को गोद में उठाया हुआ है. दोनों ने एक ही रंग की फ्रॉक पहनी हुई है. प्रिंटेड ब्लू फ्रॉक में दोनों प्यारी लग रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आ रही हैं. यह फोटो घर के छत पर खींची गई है. फोटो में हेमा एक कुर्सी पर बैठी हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है. कुर्सी के एक सिरे पर ईशा बैठी हुई हैं और उन्होंने अपनी गोद में पप्पी को पकड़ा हुआ है. वह कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही हैं. वहीं अहाना का ध्यान कैमरे के बजाय अपने किसी खिलौने पर है.
इन फोटोज को शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा- ’80 के दशक की एक खूबसूरत सुबह..’
ये तस्वीरें वाकई बेहद खूबसूरत हैं, जो फैंस को उस समय में ले जाती हैं. एक्ट्रेस के चेहरे की मासूमियत पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं और उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
ईशा देओल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद वह फिल्म ‘न तुम जानो न हम’ में नजर आईं. 2003 में उन्होंने फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में काम किया. यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था.
भरत तख्तानी ईशा के स्कूल के क्लासमेट थे. शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, जिनका नाम राध्या और मिराया है. ईशा और भरत का शादी के 12 साल बाद तलाक हो गया है. इसके बाद अब वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Result 2025- AP SSC ने 10वीं का परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेंक
BPSC 70th Mains Exam 2025- BPSC की 70वीं मुख्य परीक्षा रद्द नहीं होगी, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 24: Unlock Exclusive Skins, Diamonds, Weapons & More
धर्म परिवर्तन: मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया “हिंदू धर्म”, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ♩
SIP TIPS- अगर सुकुन से काटना चाहते हैं बुढ़ापा, तो इस उम्र में करें SIP शुरु