गयाजी, 10 नवंबर . Union Minister जीतन राम मांझी ने Monday को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि एनडीए 160 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ Government बनाएगा.
जीतन राम मांझी का यह बयान उस वक्त आया है जब, बिहार में 122 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा.
गयाजी में मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में हमारे एनडीए के 160 उम्मीदवार जीतेंगे और हम स्पष्ट बहुमत के साथ Government बनाएंगे. पहले चरण की बंपर वोटिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने इतिहास बनाया और इसमें लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है और वे नीतीश कुमार का पुरजोर समर्थन करती हैं.
नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, चाहे वह शिक्षा हो, नौकरी में आरक्षण हो, Police भर्ती हो या बुजुर्गों के लिए 1,100 रुपए मासिक पेंशन हो. नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए सराहनीय कार्य किया है.
हाल ही में Chief Minister महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की Government ने स्वरोजगार के उद्देश्य से महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई. महिलाओं को विश्वास है कि नीतीश कुमार उनके हित के बारे में सोचते हैं. इसलिए, 11 नवंबर को 122 सीटों पर महिलाएं एनडीए पक्ष के उम्मीदवारों को वोट करेंगी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने ही बिहार को विकास, सुशासन और समृद्ध बनाने का काम किया है इसलिए बिहार की जनता ने एनडीए को फिर से लाने का मन बना लिया है. डबल इंजन की Government के प्रयासों का यह नतीजा है कि बिहार कट्टा उठाने के काल खंड से कंप्यूटर चलाने के काल खंड में प्रवेश कर चुका है. अब बिहार की जनता ने सोच लिया है कि ‘जंगलराज रिटर्न्स’ की जगह ‘सुशासन गो ऑन’ को सत्ता में लाना है.
उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान वे जिन भी विधानसभाओं में गए. जन-जन के उत्साह ने एक ही बात बताई है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए Government.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

ईमानदारी के साथ चुनाव कराना हमारे राष्ट्रीय संकल्प का सबूत है : ज्ञानेश कुमार

भारत में मौजूद 1760 से अधिक जीसीसी एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन के फ्रंटलाइन बन रहे : नैसकॉम

ट्रैक्टर के रोटावेटर में जिंदा पिस गया किसान और टुकड़े-टुकड़े हो गया शरीर, मशीन खोलकर देखा तो कांप उठा कलेजा

सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी : दिलीप जायसवाल

ओडिशा: बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, भाजपा पर लगाए आरोप




