भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर . भाजपा नेता बिरांची नारायण त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर दिए बयान की कड़ी निंदा की है. त्रिपाठी ने ममता बनर्जी के बयान को संवेदनहीन और शर्मनाक सोच का प्रतीक बताया.
बिरांची नारायण त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, जो मां काली की भूमि है और जहां संस्कृति और आस्था की गहराई है, वहां एक महिला Chief Minister का ऐसा बयान चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह देना एक बेहद पिछड़ी और गलत सोच को दर्शाता है. त्रिपाठी ने टीएमसी नेता सौगत रॉय के इस बयान का समर्थन करने को भी चिंताजनक बताया.
त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल Government ने पीड़िता के प्रति सहानुभूति नहीं दिखाई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका मानना है कि ममता बनर्जी का यह रवैया इंसानियत के खिलाफ है. देश की जनता ऐसी मानसिकता को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और सही समय पर इसका करारा जवाब देगी.
त्रिपाठी ने बताया कि Odisha भाजपा महिला मोर्चा की एक टीम पीड़िता के परिवार से मिलने दुर्गापुर जा चुकी है और Odisha Government ने पूरा सहयोग और चिकित्सा सहायता प्रदान की है. Odisha Government ने भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि पश्चिम बंगाल Government सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी.
इसके साथ ही त्रिपाठी ने नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और एक-दो दिनों में आधिकारिक सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी पूरी तरह तैयार है और नुआपाड़ा में भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी.
गौरतलब है कि दुर्गापुर में दलित लड़की से गैंगरेप मामले में Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा था कि लड़कियों को रात के 12 बजे के बाद बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस तरह की घटना के लिए Government को सीधे तौर पर दोषी ठहराना गलत है.
–
पीआईएस/वीसी
You may also like
प्रेमी विवेक अहिरवार संग भागकर लव मैरिज करने वाली महक खान की लाश ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली
जीएसटी बचत उत्सव : मुंबई और कोलकाता के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि
धड़ाधड़ आठ योजनाएं बंद, क्या लाडकी बहिन योजना पर आएगा संकट? जानें क्या बोले 'लाडला भाई' एकनाथ शिंदे
महंगाई दर में कमी स्वागतयोग्य कदम, अर्थव्यवस्था को मिला बढ़ावा: मनोरंजन शर्मा
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पहले स्थान पर रहा तमिलनाडु, हरियाणा को दूसरा स्थान