Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री मांझी और चिराग पर भड़के तेजस्वी, कहा- इन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं

Send Push

‎Patna, 7 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जीतन राम मांझी और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर भड़कते हुए कहा कि इन दोनों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के हित में कोई काम नहीं किया है.

‎Patna में मीडिया से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को लेकर कहा, “इन्हें न बेरोजगारी से और न ही महंगाई और कारखाने से मतलब है. ये लोग सत्ता के भूखे लोग हैं. बस इन्हें कुर्सी चाहिए, भाड़ में जाए जनता, यही इनकी सोच है.” ‎हालांकि इस दौरान उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे के कथित विवाद पर कुछ नहीं कहा. ‎

पूरे देश में एसआईआर लागू करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग को करने दीजिए. हम जानते हैं कि बिहार में चुनाव आयोग ने कैसे काम किया है. उन्होंने इतनी अच्छी प्रैक्टिस की है कि जिदा को मार डाला और मुर्दों को ज़िंदा कर दिया. क्या कहीं इतनी अच्छी प्रैक्टिस होती है? इस बार जनता ने मन बना लिया है, पीएम Narendra Modi से बिहार की जनता एक ही सवाल करेगी कि फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री चाहिए बिहार में, यह नहीं होने वाला है.”‎

राजद नेता तेजस्वी यादव ने Sunday से शुरू हुई Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि यह नकलची सरकार है. बिहार को अब डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल Chief Minister चाहिए. हम लोगों ने जो वादा किया था वही यह सरकार लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि पेंशन की बात हो या मुफ्त बिजली की बात हो, युवा आयोग की बात हो, सभी योजनाओं की कॉपी कर लागू की जा रही है. ‎

उन्होंने भाजपा और जदयू को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे लोग इतने घबराए हुए हैं कि महागठबंधन द्वारा माई बहिन योजना के भरवाए जा रहे फॉर्म को भी धांधली बता रहे हैं. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि यह तो चुनाव तक ही मिलेगी, उसके बाद तो समीक्षा की बात कही जा रही है, जबकि माई बहिन योजना में प्रति महिला हर महीने राशि मिलने की बात है. ‎ ‎

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-जदयू ठगने का काम कर रही है. उनके पास बिहार को आगे ले जाने और यहां महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से निदान को लेकर कोई विजन नहीं है. एक बार चुनाव का नोटिफिकेशन होने दीजिए, फिर देखिएगा हम लोग क्या-क्या घोषणाएं कर रहे हैं. ‎

‎–

‎एमएनपी/एसके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now