New Delhi, 29 सितंबर . एक ओर भारतीय नौसेना के समुद्री जहाज केन्याई नौसेना के साथ विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केन्याई नौसेना के प्रमुख मेजर जनरल पॉल ओवुओर ओटेनियो India के आधिकारिक दौरे पर हैं. इस दौरे का उद्देश्य India और केन्या के बीच समुद्री सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाना है.
Monday को New Delhi में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान मेजर जनरल ओटेनियो, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इन चर्चाओं का केंद्रबिंदु संचालन संबंधी सहयोग, क्षमता निर्माण, संयुक्त प्रशिक्षण तथा भारत-केन्या समुद्री साझेदारी को और सुदृढ़ बनाना है.
इससे पहले Monday सुबह मेजर जनरल ओटेनियो ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह गुड़गांव स्थित नौसेना के इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर- इंडियन ओशन रीजन का भी दौरा करेंगे. वहीं, केन्या में भारतीय नौसेना के शिप पोर्ट कॉल के दौरान कई गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं.
केन्या में भारतीय समुद्री जहाजों पर उत्साहपूर्ण योग सत्र आयोजित किए गए. जहाज पर अग्निशमन और क्षति नियंत्रण अभ्यास किया गया. विभिन्न आयोजनों में भारतीय नौसेना और केन्याई नौसेना के संयुक्त बैंड प्रदर्शन शामिल रहे. यहां दोनों देशों की रंगारंग धुनों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.
अपनी India यात्रा में केन्या के नौसेना प्रमुख प्रशिक्षण सहयोग को बढ़ाने की दिशा में, भारतीय नौसेना की दक्षिणी नेवल कमांड व कोच्चि स्थित प्रशिक्षण संस्थानों का भी अवलोकन करेंगे.
गौरतलब है कि केन्या नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में India की एक महत्वपूर्ण समुद्री साझेदार है. उसने भारतीय पहल पर आयोजित बहुपक्षीय अभ्यास, इंडियन ओशन नेवल संगोष्ठी और कई अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है.
अब मेजर जनरल पॉल ओटेनियो का यह दौरा India और केन्या की नौसेनाओं के बीच बढ़ते संबंधों का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो हिंद महासागर क्षेत्र में साझा हितों और सुरक्षा को बढ़ावा देगा.
इससे पहले अफ्रीका-इंडिया की मैरीटाइम एंगेजमेंट यानी ‘एइकीमी’ नौसैनिक अभ्यास में भी केन्याई नौसेना शामिल हुई थी. इस अभ्यास में India को केन्या समेत नौ महत्वपूर्ण अफ्रीकी देशों का साथ मिला था. India और अफ्रीकी देशों का यह संयुक्त अभ्यास समुद्री डाकुओं और हमलों के खिलाफ था.
India समेत विभिन्न देशों के बीच अफ्रीका में यह पहला नौसैनिक अभ्यास था. तंजानिया के दार-ए-सलाम में आयोजित इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस चेन्नई और लैंडिंग शिप टैंक आईएनएस केसरी तंजानिया पहुंचे थे.
–
जीसीबी/एसके
You may also like
नासिक में बारिश ने दशहरे का रंग किया फीका, फूल उत्पादकों को भारी नुकसान
सितंबर में हुंडई और किआ की अमेरिकी बिक्री में 12.1 प्रतिशत का उछाल, ईवी की मजबूत मांग का रहा असर
सूडान में आरएसएफ ड्रोन हमले में 8 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल
गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
दिल की सेहत: कमजोर दिल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय