New Delhi, 3 नवंबर . भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने Monday को पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अगर Chief Minister ममता बनर्जी तेजस्वी यादव के सिर पर हाथ रख देतीं तो मैं यह बात दावे के साथ कह सकती थी कि तेजस्वी यादव एक बार फिर से चुनाव हारने जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता होशियार है. वह प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में भलीभांति जानती है. जानती है कि अगर कोई प्रदेश में विकास से संबंधित कार्यों की गति को तेज कर सकता है, तो वह केवल एनडीए Government ही है. एनडीए ही एकमात्र है, जो प्रदेश की जनता के हितों को तरजीह देती है और प्रदेश की जनता इस बात को जानती है. महागठबंधन के लोग अब उन्हें बेवकूफ नहीं बना पाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. लोग यह बात खुलकर कह रहे हैं कि हम महागठबंधन को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं. अब हमें प्रदेश में विकास चाहिए और विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता हमें स्वीकार नहीं है.
इसके अलावा, भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव की तरफ से खुद को मुस्लिमों का नेता बताए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अब खुद को मुस्लिमों का नेता नहीं बताना चाहिए, क्योंकि महागठबंधन के शासनकाल में आज तक मुस्लिमों के हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के शासनकाल में अगर मुस्लिमों के हितों के लिए कोई कदम उठाया गया होता तो आज प्रदेश में मुस्लिमों की स्थिति ऐसी नहीं होती. आज प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के बाद अपनी जीविका के लिए किसी दूसरे के घर में झाडू़ू-पोंछे का काम नहीं करना पड़ता. महागठबंधन के नेताओं ने सिर्फ प्रदेश के मुस्लिम नेताओं का इस्तेमाल अपने Political फायदे के लिए किया. इन्हें मुस्लिम समुदाय के हितों से कभी कोई लेना देना नहीं रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई वाकई में मुस्लिम समुदाय का हित चाहता है तो वो सबसे पहले मुस्लिम समुदाय से आने वाली महिलाओं को शिक्षित करें. उन्हें तालीम दें, क्योंकि बिना तालीम के किसी भी समुदाय को सशक्त नहीं किया जा सकता है. वैसे भी कुरान की पहली आयत में ही ‘इकरा’ का जिक्र किया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है शिक्षित करना, लेकिन, अफसोस की बात है कि महागठबंधन के नेताओं ने सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का इस्तेमाल अपने Political फायदे के लिए किया.
नाजिया इलाही खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की दुर्दशा को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

दो साइबर कैफे से 36 लाख से अधिक की राशि बरामद,अनुमंडल प्रशासन ने देर रात की छापेमारी




