चेन्नई, 21 जुलाई . तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन को Monday को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल ने इसकी जानकारी साझा की है. बताया है कि फिलहाल वो चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
अपोलो अस्पताल के मेडिकल सर्विसेज निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने बताया कि Chief Minister को सुबह टहलने के वक्त हल्का चक्कर महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ग्रेम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में उनकी जांच की गई. वर्तमान में वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य सी स्थिति है. चूंकि एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के Chief Minister हैं, इसलिए डॉक्टरों और अधिकारियों ने उनकी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरती है. अस्पताल ने बताया कि Chief Minister के स्वास्थ्य की पूरी जांच के लिए आवश्यक टेस्ट किए जा रहे हैं.
इन जांचों के पूरा होने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने Chief Minister को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. साथ ही, उनकी आगामी यात्राओं और कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित करने की सिफारिश की गई है. इस घटना से पहले Chief Minister ने Monday सुबह डीएमके मुख्यालय अरिवलायम का दौरा किया था.
10 जुलाई को एम.के. स्टालिन ने दो दिवसीय तिरुवरूर दौरे के दौरान सन्नाथी स्ट्रीट क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, डीएमके की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया, और स्वयं सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया था. इस अभियान में तिरुवरूर के विधायक और जिला सचिव पूंडी के. कलाइवानन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा, और स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी Chief Minister का साथ दिया था. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की थी.
–
वीकेयू/केआर
The post तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अस्पताल में भर्ती appeared first on indias news.
You may also like
ऊंची जाति की लड़की से की शादी, लड़के के पिता को मार दी गोली
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी का ऐलान जल्द
Top 5 Most Viewed OTT Films: ओटीटी पर टॉप फिल्मों में छा गए सैफ अली खान और इब्राहिम, इन पांच ने मारी बाजी
एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने : शक्ति सिंह यादव
ग्रेनो में 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ने की योजना, नोएडा एयरपोर्ट आना-जाना होगा आसान