लखनऊ, 11 मई . भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायरता को दिखाता है. पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों के बाद से वह बौखलाकर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके बड़े परिणाम भुगतने के लिए वह तैयार रहे.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाएंगे और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जो इनकी कल्पना से परे होगा. पीएम मोदी की इस चेतावनी को भारतीय सेना ने करके दिखा भी दिया है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके शौर्य,पराक्रम पर गर्व कर रहा है. भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. ऐसे में भारत आतंक पर प्रहार करता रहेगा. हम दुनिया की एक आर्थिक ताकत बन रहे हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया सराहना कर रहा है.
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के रिश्तेदारों की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मौत हो गई है. इनके जनाजे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति, आर्मी के चीफ पहुंचे. इस दौरान आतंकियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान आतंक को पालता है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि अगर कहीं आतंकी घटना होगी तो इसको हम युद्ध की तरह लेंगे. अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब शांति है क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि अगर अब कोई हरकत की तो परिणाम बहुत ही बुरे हो सकते हैं. इसके बाद पाकिस्तान की सरकार,आईएसआई और फौज को आतंकवादियों को पालने का काम नहीं करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है. हालांकि सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती शहरों में ड्रोन, मिसाइल हमले की कोशिश की गई और सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
–
एएसएच/एएस
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका