New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran). लंदन स्थित टेक ब्रांड Nothing आज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च करने जा रहा है. यह कंपनी की Phone 3 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा, जो Phone 3a के नीचे पोजिशन किया गया है.
इस बार Nothing ने अपने डिजाइन में बदलाव किया है — Glyph Interface की जगह इस फोन में सिर्फ एक LED लाइट दी गई है, जो इसे minimalist डिजाइन के साथ खास बनाती है.
Nothing Phone 3a Lite लॉन्च डिटेल्स Nothing Phone 3a Lite का लॉन्च आज 29 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे (Indian समयानुसार) होगा. फिलहाल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह एक फिजिकल इवेंट होगा या सॉफ्ट लॉन्च, लेकिन संभावना है कि इसका लाइव स्ट्रीम Nothing के सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube चैनल पर देखा जा सकेगा.
भारत में कीमत (Expected Price in India) रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की शुरुआती कीमत EUR 249.99 (लगभग ₹25,700) रखी जा सकती है. कुछ यूरोपीय क्षेत्रों में यह कीमत EUR 239.99 (लगभग ₹24,700) तक हो सकती है.
भारत में भी इसकी कीमत ₹25,000 से ₹26,000 के बीच रहने की संभावना है.
फोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, और यह Black और White कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Nothing Phone 3a Lite: संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस -
डिस्प्ले: 6.77 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल
-
रिफ्रेश रेट: 120Hz
-
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट
-
GPU: Mali-G615 MC2
-
रैम और स्टोरेज: 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
-
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Nothing Phone 3a Lite ने 1,003 सिंगल-कोर और 2,925 मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाला फोन बनाता है.
डिजाइन और उपलब्धता फोन का डिजाइन बेहद सिंपल और लाइटवेट है, जिसमें एक सिंगल LED रिंग दी गई है. यह 4 नवंबर से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि भारत में इसकी उपलब्धता की घोषणा आज लॉन्च इवेंट के दौरान की जाएगी.
You may also like

भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार समझौते पर जल्द बनेगी बात! 27 देशों के साथ FTA को लेकर जयशंकर ने दिया संकेत

यामिनी सिंह ने बीटीएस वीडियो शेयर कर फिल्म रिलीज की जानकारी दी

गुरुनानक जयंती पर सिख तीर्थयात्रियों को मिली पाकिस्तान जाने की अनुमति, 2100 लोगों को वीजा जारी

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर तक हर हाल में करें पूरा, सीएम योगी ने यूपीडा को दिया टास्क

Mumbai News: BARC वैज्ञानिक वाले 3 फर्जी आईडी कार्ड से 'बार्क' में घुसने के फिराक में थे हुसैनी बंधू!




