Mumbai , 29 जुलाई . अभिनेत्री मनीषा कोइराला इन दिनों अपने आपको तरोताजा करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के एक नेशनल पार्क लेक डिस्ट्रिक्ट गई हैं, जहां पर उन्होंने सुकून और शांति के कुछ पल गुजारे.
‘हीरामंडी’ फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की. पोस्ट में अभिनेत्री हरे-भरे वातावरण के बीच पोज देती नजर आईं. इसके साथ वहां की शांत और सुंदर वादियों की झलक भी तस्वीरों के जरिए दिखाई. उन्होंने गेटअवे के दौरान खाए गए स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
अपनी इस यात्रा के अनुभव को मनीषा ने कैप्शन दिया, “कुछ व्यस्त दिनों के बाद आखिरकार मुझे सांस लेने की जगह मिली, और वो भी लेक डिस्ट्रिक्ट जैसी खूबसूरत जगह में. मैंने प्रकृति की शांति में डूबकर तीन दिन बिताए, जिसने मेरे दिल और आत्मा को ताजगी से भर दिया. मेरे दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और सेहतमंद नाश्ते से होती थी, इसके बाद मैं हरे-भरे खेतों, पहाड़ियों और शांत रास्तों पर लंबी सैर के लिए निकल जाती थी.”
“रास्ते में कहीं वे रास्ता भटक गईं और उन्हें अपनी समझ पर ही भरोसा करना पड़ा. लेकिन, बाद में एक दयालु बुजुर्ग महिला ने उनकी मदद की और सही रास्ता दिखाया. फिर अचानक एक प्यारी सी छोटी सी किताबों की दुकान दिख गई. वहां से मैंने जिंदगी का मतलब बताने वाली एक किताब ले ली. ऐसा लगा जैसे वो किताब मेरा ही इंतजार कर रही थी.”
उन्होंने लिखा, “वहां ऐसा लगता था, जैसे समय धीमा हो गया है और मैंने शांति को खुलकर जिया. बहुत कम लोग थे, जो मुझे वहां पहचान पाए, शायद इसलिए क्योंकि वहां दक्षिण एशियाई लोग बहुत कम थे और इस अनजानेपन में मुझे एक अलग तरह की शांति और खुशी महसूस हुई.”
मनीषा ने यह भी कहा कि वहां जाने के बाद उन्हें समझ आया कि विलियम वर्ड्सवर्थ जैसे कवियों को क्यों वहां से प्रेरणा मिलती थी.
–
एनएस/एबीएम
The post यूके में प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा रहीं मनीषा कोइराला, शेयर किए खास पल appeared first on indias news.
You may also like
राजधानी जयपुर में बच्चों को जकड़ रहा अज्ञात वायरस, सबसे अधिक संक्रमण छोटे बच्चों में, अभिभावकों में बढ़ी चिंता
देश पहले, बिजनेस बाद में : स्पॉन्सर ने भारत-पाकिस्तान डब्ल्यूसीएल सेमीफाइनल से नाम वापस लिया
रूस में भूकंप के बाद जापान, अमेरिका में सुनामी का ख़तरा: कैसे बनती हैं ये जानलेवा लहरें, पूर्वानुमान कितना सटीक?
चंकी पांडे ने 30 साल बाद किया काठमांडू का दौरा, याद किए पुराने पल
Moto G86 Power 5G: बैटरी भी तगड़ी और कैमरा भी कमाल, धमाल मचाने को तैयार है ये धांसू फोन