अगली ख़बर
Newszop

राम कदम का राहुल गांधी पर तंज, एक अंशकालिक नेता देश का भविष्य नहीं बना सकता

Send Push

Mumbai , 6 अक्टूबर 2025 . Maharashtra से भाजपा नेता राम कदम ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार की जनता को पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य पसंद हैं और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी विकास के नाम पर डबल इंजन की Government के लिए वोट करेगी. उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता बताया.

भाजपा नेता ने से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को देख चुकी है और कभी भूलकर भी बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के लिए हम लोग तैयार हैं. एनडीए के सामने विपक्ष डरा हुआ है. चुनाव में मिलने वाली हार से पहले ही भूमिका ढूंढने लगे हैं कि जनता के बीच हार के बाद क्या कहेंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार Pakistan और हमारे दुश्मन देशों के प्रवक्ता की तरह काम किया है. उनकी जवाबदेही अब स्पष्ट रूप से स्थापित हो गई है.

अगर Pakistan किसी बात से इनकार करता है तो हम समझ सकते हैं, लेकिन जब हमारे ही देश के लोग, जैसे कि विपक्षी नेता और उनके साथी, सबसे पहले इनकार करते हैं, तो यह बेहद परेशान करने वाला है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक अंशकालिक नेता हैं जो अभी परिपक्व नहीं हुए हैं और उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है. अधिकारियों के अनुसार, जब वह विदेश यात्रा पर जाते हैं तो अपनी सुरक्षा टीम को सूचित नहीं करते हैं, जिससे कई सुरक्षा खामियां पैदा होती हैं. आंतरिक मामलों पर चर्चा करना और एक अपरिपक्व बच्चे की तरह विदेशों में India को बदनाम करना उनकी आदत रही है. एक अंशकालिक नेता देश का भविष्य नहीं बना सकता. केवल त्याग और समर्पण का जीवन जीने वाले ही देश को सही मायने में आगे बढ़ा सकते हैं.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच मातोश्री में हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वे दो सगे भाई हैं और उनकी मुलाकात को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं होगा. इससे पहले राज ठाकरे कह चुके हैं कि मुलाकात का मतलब गठबंधन बनाना नहीं है और यह उनका निजी फैसला है. कौन से दल साथ आएंगे, यह उनका निजी फैसला है. साथ भी आते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का एक भी विधायक नहीं है. उद्धव ठाकरे के साथ स्थिति यह है कि कब उनके विधायक एकनाथ शिंदे के साथ चले जाएं, यह उन्हें भी पता है.

भाजपा नेता ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि राज ठाकरे साथ जाएंगे. अगर साथ भी आते हैं तो हमें फर्क नहीं पड़ता है.

डीकेएम/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें